बलिया : छात्रनेता शिप्रांत सिंह को गोली मारने वाला मुख्य अभियुक्त पिस्टल के साथ गिरफ्तार
On




Ballia News : टीडी कालेज बलिया के छात्र नेता शिप्रांत सिंह को गोली मारने के मुख्य आरोपी बलवंत यादव को पुलिस ने पचखोरा चौराहे (नहर पुलिया) से शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने 25 हजार के इनामिया बलवंत यादव के पास से एक मोटरसाइकिल के साथ पिस्टल और दो कारतूस भी बरामद हुआ है।
बता दें कि शिप्रांत सिंह गोली कांड में पुलिस अमन राय पुत्र सत्यप्रकाश राय (निवासी करनई थाना सुखपुरा) व भुटन उर्फ इम्तियाज पुत्र फैयाज (निवासी परमंदापुर थाना कोतवाली बलिया) को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। लेकिन मुख्य आरोपी बलवंत यादव पुलिस पकड़ से बाहर था, जिसकी तलाश में टीमें जुटी थी। पुलिस ने शुक्रवार की दोपहर बलवंत यादव को भी गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी बलवंत यादव को संबंधित धाराओं में न्यायालय भेज दिया।
रोहित सिंह मिथिलेश

Related Posts
Post Comments

Latest News
08 Dec 2025 23:00:44
बलिया : बांसडीहरोड थाना क्षेत्र अंतर्गत शंकरपुर चट्टी पर स्थित दो गुमटी और एक पिकअप रविवार की रात संदिग्ध परिस्थितियों...


Comments