जानिएं कौन हैं IPS विक्रांत वीर, जिन्हें बनाया गया है बलिया का पुलिस कप्तान




बलिया : आईपीएस विक्रांत वीर को यूपी सरकार ने बलिया का पुलिस अधीक्षक के पद पर तैनात किया है। उन्नाव और हाथरस में पुलिस अधीक्षक, लखनऊ में पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) तथा अयोध्या में सहायक पुलिस अधीक्षक तथा कानपुर में सहायक पुलिस अधीक्षक (परीवीक्षाधीन) के पद पर तैनात रहे आईपीएस विक्रांत वीर वर्ष 2017 में बलिया में अपर पुलिस अधीक्षक (उत्तरी) के रूप में तैनात रह चुके है।
कौन हैं आईपीएस विक्रांत वीर ?
मूल रूप से बिहार के नालंदा के रहने वाले विक्रांत वीर 2014 बैच के आईपीएस अफसर हैं। आईपीएस बनने से पहले वह मर्चेंट नेवी में थे। 1997 में झारखंड के पलामू से इंटर की परीक्षा पास करने के बाद उन्होंने मुंबई की मरीन इंजीनियरिंग कॉलेज से बीएससी की। नौकरी के साथ साथ उन्होंने यूपीएससी की तैयारी जारी रखी। 2014 में उनका सलेक्शन आईपीएस के लिए हो गया। उनकी पहली तैनाती कानपुर में बतौर एएसपी हुई। इसके बाद वह फैजाबाद और बलिया के एएसपी भी रहे। फिर वह लखनऊ (ग्रामीण) के एसपी बने। बतौर एसपी हाथरस व उन्नाव में तैनात रहे विक्रांत वीर कमिश्ररेट वाराणसी में पुलिस उपायुक्त, वरुणा जोन का पद सम्भाल चुके है।32वीं वाहिनी पीएसी में सेनानायक के पद पर तैनात विक्रांत वीर को बलिया का पुलिस अधीक्षक नियुक्त किया गया है।
रोहित सिंह मिथिलेश


Comments