बलिया : युवती का अपहरण, अपहृता के पिता को मिल रही धमकी
On




बैरिया, बलिया : एक तो चोरी ऊपर से सीनाजोरी... जैसा मामला प्रकाश में आया है। बैरिया थाना क्षेत्र के एक गांव की 19 वर्षीय युवती को भगा ले जाने की प्राथमिकी शुक्रवार को युवती के पिता द्वारा सनोज व मनोज पुत्र सुग्रीव (निवासी पचरुखिया, थाना रेवती) के खिलाफ दर्ज कराई गयी है।
एसएचओ धर्मवीर सिंह ने बताया कि युवती के पिता ने शिकायत दर्ज कराई है कि उसे जान से मार देने व उसके सिम कार्ड से गलत लोगों को काल कर फंसा देने की धमकी अपहरणकर्ता दे रहे हैं। क्योंकि पीड़ित की बेटी के पास पिता का मोबाइल फोन है, जिसे बेटी अपने साथ लेती गई है। युवती को बरामद करने के लिए पुलिस संबंधित स्थानों पर दबिश दे रही है। जल्द ही अपहृता को बरामद कर लिया जाएगा।
शिवदयाल पांडेय मनन


Related Posts
Post Comments
Latest News
01 Jul 2025 23:29:56
बैरिया, बलिया : बैरिया थाना क्षेत्र के तालिबपुर गाँव में बच्चों के विवाद में जमकर चले ईंट पत्थर व लाठी...
Comments