प्रगतिशील ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन : बैरिया तहसील के पत्रकारों ने कुछ यूं दिखाई एकजुटता

प्रगतिशील ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन : बैरिया तहसील के पत्रकारों ने कुछ यूं दिखाई एकजुटता

बैरिया, बलिया : प्रगतिशील ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन बैरिया तहसील इकाई की बैठक तहसील अध्यक्ष शिवदयाल पांडे मनन की अध्यक्षता में रविवार को बैरिया डाक बंगला परिसर में संपन्न हुई। बैठक में प्रदेश अध्यक्ष शशिकांत मिश्रा, जिलाध्यक्ष विजेंद्र सिंह, केके पाठक व अखिलानंद तिवारी की मौजूदगी में संगठन के पदाधिकारी एवं सदस्यों को परिचय पत्र का वितरण किया गया।

बैठक में संगठन को और गतिशील तथा सशक्त बनने पर विचार विमर्श किया गया। कई अहम निर्णय भी लिए गये। वहीं, संगठन के प्रत्येक सदस्य को एक करोड रुपए की दुर्घटना बीमा करने का निर्णय लिया गया। उक्त बैठक में संरक्षक  रविंद्र सिंह, वीरेंद्र नाथ मिश्र, अजय कुमार सिंह मंटू, धीरज सिंह, विश्वनाथ तिवारी, उमेश पाठक, विद्या भूषण चौबे, सत्येंद्र पांडे, अजय तिवारी, कृष्णकांत पाठक, रविंद्र मिश्रा, रमेश पांडे, करुणा सिंधु द्विवेदी, संदीप तिवारी,भानु प्रताप सिंह, अर्जुन कुमार आदि मौजूद रहे।

Post Comments

Comments