बलिया में अटेवा ने झोंकी ताकत : पुरानी पेंशन बहाली के लिए शिक्षक-कर्मचारियों ने मनाया काला दिवस

बलिया में अटेवा ने झोंकी ताकत : पुरानी पेंशन बहाली के लिए शिक्षक-कर्मचारियों ने मनाया काला दिवस

Ballia News : अटेवा पेंशन बचाओ मंच के प्रदेश अध्यक्ष विजय बंधु के आह्वान पर प्रदेश के हर जनपद के साथ साथ अटेवा बलिया द्वारा जिला अस्पताल में संयोजक समीर कुमार पांडेय व संगठन मंत्री मलय पांडेय के नेतृत्व में 1 अप्रैल को अपने कार्य स्थल पर काली पट्टी बांधकर विरोध दर्ज किया गया। चूंकि उत्तर प्रदेश में 1 अप्रैल 2005 को पुरानी पेंशन बंद कर नई पेंशन व्यवस्था लागू की गई थी, जो शिक्षकों, कर्मचारियों व अधिकारियों के लिए बहुत बड़ा आघात था। अवकाश प्राप्ति के बाद मिलने वाली नई पेंशन के परिणाम द्वारा स्पष्ट है कि यह एक काला कानून है। क्योंकि कर्मचारियों को पेंशन (1300, 1700, 2900 इत्यादि) मिल रही है, जो उनके बुढ़ापे में दवा आदि के लिए भी नाकाफी सिद्ध हो रही है।

Ballia News

इस दंश को सफाई कर्मचारी से लेकर आईएएस तक और समाज के निर्माता शिक्षक से लेकर देश की सुरक्षा करने वाले अर्धसैनिक बल सभी झेल रहे हैं। नई पेंशन न तो कर्मचारी के हित में है ना ही सरकार के हित में, इससे कर्मचारी, सरकार व देश सभी का नुकसान हो रहा है। यदि सरकार एनपीएस रद्द कर पुरानी पेंशन बहाल करती है तो कर्मचारी सामाजिक सुरक्षा के दायरे में तो आएंगे ही, साथ ही देश व सरकार का अरबों रुपये निजी हांथों में जाने से बच जाएगा। सरकार उससे विभिन्न प्रकार के विकासात्मक कार्य करेगी, जिससे देश तरक्की करेगा और खुशहाली की ओर कदम बढ़ाएगा। 

यह भी पढ़े पी-स्टार परीक्षा में सफल प्रतिभागियों को सम्मानित कर Pinnacle Techno School ने दिया उड़ान का मंत्र

Ballia News

यह भी पढ़े बहन और भांजी की गोली मारकर हत्या, पूर्व CMO का बेटा गिरफ्तार

कार्यक्रम में प्राथमिक विद्यालयों में अटेवा ब्लॉक अध्यक्षों की अगुआई में सभी शिक्षकों ने अपने अपने कार्यस्थल पर काला फीता बांधकर कार्य करते हुए अपना प्रतिरोध दर्ज किया। इसके साथ ही जिले के तमाम सामुदायिक केंद्रों, कृषि विभाग, लेखपाल संघ, पीडब्ल्यूडी विभाग, विकाश भवन, सिंचाई विभाग आदि में काला दिवस मनाते हुए कर्मचारियों ने कार्य किया। माध्यमिक के साथियों ने घर से ही अपना प्रतिरोध दर्ज किया।

इस दौरान राकेश कुमार मौर्य जिला महामंत्री, विनय राय जिला प्रवक्ता, अखिलेश सिंह उपाध्यक्ष, लाल बहादुर शर्मा उपाध्यक्ष, योगेंद्र नाथ पांडेय महासंघ अध्यक्ष, आरबी यादव, अशोक सिंह डीपीए अध्यक्ष, राकेश सिंह, पुष्पा जी, सुषमा पांडेय, सुनीता राय, धर्मेंद्र तिवारी, राम निवास यादव पीडब्ल्यूडी अध्यक्ष, डा सुशील तिवारी अध्यक्ष महासंघ विकाश भवन, पंकज सिंह, संजय पांडेय, मुकेश सिंह अध्यक्ष पोस्ट ऑफिस, संजीव सिंह, राजीव गुप्ता, गणेश सिंह, अभिषेक राय, अजय चौबे, मुकेश गुप्ता, सत्य देव जी, अन्नू सिंह, रंजना पांडेय, अजीत सिंह, सरवत अफरोज, पंकज कुमार, रामजी वर्मा आदि तमाम विभाग के शिक्षक/कर्मचारी साथियों ने काली पट्टी बांध विरोध दर्ज किया। 

IMG-20240401-WA0028

Post Comments

Comments

Latest News

महाकुंभ जा रहे श्रद्धालुओं की ट्रैवलर को डंपर ने दूर तक घसीटा, चार की मौत महाकुंभ जा रहे श्रद्धालुओं की ट्रैवलर को डंपर ने दूर तक घसीटा, चार की मौत
UP News : उत्तर प्रदेश के फतेहपुर से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां कानपुर-प्रयागराज हाईवे पर...
Ballia News : डेयरी में अचानक लगी आग, झुलसे पति-पत्नी
बलिया में शराब तस्करी का वीडियो वायरल, पुलिस ने लिया बड़ा एक्शन
Ballia News : हुंडई कार से 60 हजार की शराब बरामद, दो तस्कर गिरफ्तार
सड़क हादसे में चौकी इंचार्ज की मौत, एक सिपाही समेत तीन घायल
बेहद खास है 12 फरवरी : पहली बार राष्ट्रपति भवन में बजेंगी शहनाई : जानिएं कौन हैं सौभाग्यशाली जोड़ा ?
छात्रा से छेड़खानी मामले में शिक्षिका सस्पेंड, शिक्षामित्र पर लटकी बर्खास्तगी की तलवार