अरे ! बलिया में ऐसी वारदात, पीड़िता के पड़ोसी युवक की तलाश में जुटी पुलिस




Ballia News : मनियर थाना क्षेत्र के एक गांव में छत से एक लड़की को पड़ोसी युवक द्वारा नीचे फेंकने का मामला सामने आया है। घायल लड़की को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका उपचार चल रहा है। उधर, घटना की सूचना मिलते ही मुकदमा दर्ज कर पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी के लिए प्रयासरत है।
अपर पुलिस अधीक्षक (उत्तरी) ने बताया कि मनियर थाना क्षेत्र के रहने वाले एक व्यक्ति द्वारा थाने पर सूचना दी गई कि उसकी बेटी को उसके पड़ोस में रहने वाले एक युवक द्वारा छत से धकेल दिया गया, जिससे उसके पैर में गंभीर चोट लगी है। लड़की को इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर किया गया है। अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मौके पर पुलिस बल मौजूद है। वहीं, प्राप्त तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर नामजद अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित कर दी गयी है। अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
रोहित सिंह मिथिलेश

Related Posts
Post Comments



Comments