जिला चिकित्सालय की दुर्व्यवस्था पर मदद संस्थान ने मंत्री को लिखा पत्र
On



बलिया : जिला चिकित्सालय में व्याप्त दुर्व्यवस्था पर मदद संस्थान के सचिव रणजीत सिंह ने नगर विधायक एवं उत्तर प्रदेश सरकार के परिवहन मंत्री दया शंकर सिंह को पत्र लिखा है। पत्र में उन्होंने जिला चिकित्सालय में खराब पड़ी मशीनों तथा चिकित्सकों के समय से न बैठने सहित विभिन्न बिंदुओं से अवगत कराया है।
उन्होंने परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह से अनुरोध किया है कि आप जनहित के इस मामले को गंभीरता पूर्वक संज्ञान में लेते हुए आम जनता को सर्व सुलभ चिकित्सकीय सहायता उपलब्ध कराने के लिए आवश्यक कदम उठाएं, क्योंकि जिला चिकित्सालय में अगर कोई उपकरण खराब हो गया तो उसको तत्काल बनाने की कोई व्यवस्था सुनिश्चित नहीं हो पा रही है, जिसका खामियाजा क्षेत्र की जनता को भुगतना पड़ रहा है।

Related Posts
Post Comments

Latest News
09 Jan 2026 06:23:08
मेषशत्रुओं पर दबदबा कायम रहेगा। गुणज्ञान की प्राप्ति होगी। बुजुर्गों का आर्शीवाद मिलेगा। स्वास्थ्य प्रभावित दिख रहा है। प्रेम, संतान...


Comments