14 से 24 जुलाई तक प्रभावित रहेगा यह रूट, चार ट्रेनें निरस्त ; बलिया से चलने वाली यह ट्रेन भी शामिल

14 से 24 जुलाई तक प्रभावित रहेगा यह रूट, चार ट्रेनें निरस्त ; बलिया से चलने वाली यह ट्रेन भी शामिल

वाराणसी : रेलवे प्रशासन द्वारा परिचालनिक सुगमता को लेकर अकोला-रतलाम खंड के आमान परिवर्तन कार्य के परिप्रेक्ष्य में खंडवा स्टेशन के यार्ड रिमाडलिंग के प्री नॉन इंटरलॉकिंग/नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के कारण कुछ गाड़ियों का नियंत्रण, निरस्तीकरण, मार्ग परिवर्तन एवं रि-शिड्यूलिंग किया गया है।
 
निरस्तीकरण
-दादर से 14, 16, 18, 20 एवं 21 जुलाई, 2024 को चलने वाली 01027 दादर-गोरखपुर विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।
-दादर से 17, 19, 20 एवं 22 जुलाई, 2024 को चलने वाली 01025 दादर-बलिया विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।
-बलिया से 19, 21 एवं 24 जुलाई, 2024 को चलने वाली 01026 बलिया-दादर विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।
-गोरखपुर से 16, 18, 20, 22 एवं 23 जुलाई, 2024 को चलने वाली 01028 गोरखपुर-दादर विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।
 
मार्ग परिवर्तन
-बनारस से 16 से 21 जुलाई, 2024 तक चलने वाली 12168 बनारस-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस के निरस्तीकरण को समाप्त कर बहाल कर दिया गया है। यह गाड़ी परिवर्तित मार्ग इटारसी-भोपाल-रतलाम-वडोदरा-सूरत-वसई रोड के रास्ते तथा 22 एवं 23 जुलाई, 2024 को निर्धारित मार्ग से चलाई जायेगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप इस गाड़ी का ठहराव रानी कमलापति, इटारसी, हरदा, खंडवा, भुसावल, नासिक रोड एवं कल्याण स्टेशनों पर नहीं होगा।
-लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 15 से 21 जुलाई, 2024 तक चलने वाली 12167 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-बनारस एक्सप्रेस के निरस्तीकरण को समाप्त कर बहाल कर दिया गया है। यह गाड़ी परिवर्तित मार्ग वसई रोड-सूरत-वडोदरा-रतलाम-भोपाल-इटारसी के रास्ते तथा 14 जुलाई, 2024 को निर्धारित मार्ग से चलाई जायेगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप इस गाड़ी का ठहराव कल्याण, नासिक रोड, भुसावल, खंडवा, हरदा, इटारसी एवं रानी कमलापति स्टेशनों पर नहीं होगा।
 
रि-शिड्यूलिंग
-लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 22 जुलाई, 2024 को चलने वाली 11061 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-जयनगर एक्सप्रेस लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 01 घंटा रि-शिड्यूल कर 11.30 बजे के स्थान पर 12.30 बजे चलाई जायेगी।
-लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 22 जुलाई, 2024 को चलने वाली 15182 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-मऊ एक्सप्रेस लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 02 घंटे रि-शिड्यूल कर 11.10 बजे के स्थान पर 13.10 बजे चलाई जायेगी।

Post Comments

Comments