कुशवाहा सभा बलिया : जिलाध्यक्ष बने पूर्व ब्लाक प्रमुख बड़े लाल मौर्य, राजकुमार वर्मा महामंत्री निर्वाचित

कुशवाहा सभा बलिया : जिलाध्यक्ष बने पूर्व ब्लाक प्रमुख बड़े लाल मौर्य, राजकुमार वर्मा महामंत्री निर्वाचित

बलिया : जिला कुशवाहा सभा बलिया की कार्यकारणी का चुनाव रविवार को जिला कुशवाहा छात्रावास परिखरा के प्रांगण में सकुशल सम्पन्न हो गया। इसमे जिलाध्यक्ष पद पर  इंजीनियर पूर्व ब्लाक प्रमुख बड़ेलाल मौर्य 25 वोट पाकर विजयी घोषित हुए। इनके प्रतिद्वन्दी बाबू राम वर्मा को 15 वोटो से ही संतोष करना पड़ा।

IMG-20240331-WA0052

महामंत्री पद के लिए राजकुमार वर्मा 22 वोट पाकर विजयी घोषित हुए, जबकि इनके प्रतिद्वन्दी अरुण कुमार को 18 मत मिला। 24 वोट पाकर परमिश कुशवाहा जिला उपाध्यक्ष निर्वाचित हुए, जबकि इनके प्रतिद्वन्दी अखिलेश वर्मा को 16 मत मिला। वहीं, जिला कोषाध्यक्ष अखिलेश वर्मा व आय व्यय निरीक्षक विनोद कुमार वर्मा को निर्विरोध चुना गया।

यह भी पढ़े लापरवाही पर बलिया डीएम सख्त : दो अधिकारियों का रोका वेतन, कई को मिली कड़ी फटकार

निर्वाचन अधिकारी ने जैसे ही चुनाव परिणाम घोषित किया, कुशवाहा भवन में ख़ुशी की लहर दौड़ गयी। लोगो ने एक दूसरे को बधाईया दी। निर्वाचन अधिकारी रघुनाथ वर्मा व सहायक निर्वाचन रामजी वर्मा की देखरेख में सुबह 10 बजे से मतदान शुरू हुआ, जो एक बजे तक चला। मतगणना 30 मिनट के अंदर समाप्त हो गई। परिणाम की घोषणा के साथ ही भृगु बाबा के जयकारे के साथ ही विजई प्रत्याशियों के समर्थकों ने उन्हें फूल मालाओं से लाद दिया। 

यह भी पढ़े बलिया में लाठी-डंडे से पीटकर युवक को मार डाला, एक दिन पहले ही मुम्बई से लौटा था घर

ईमानदारी के साथ निर्वहन करूंगा जिम्मेदारी : अध्यक्ष

नव निर्वाचित अध्यक्ष बड़ेलाल मौर्य ने कहा कि आज मुझे कुशवाहा समाज ने जो जिम्मेदारी सौपी हैं, उसे ईमानदारी के साथ निर्वहन करूंगा। समाज में बिना भेद भाव के आप सभी बन्धुओ के सहयोग से जिला कुशवाहा सभा के मान सम्मान को बढ़ाने का काम करते रहेंगे।

इनकी रही मौजूदगी

निवर्तमान जिलाध्यक्ष विनायक मौर्य, हीरालाल वर्मा, पूर्व जिलाध्यक्ष सुनील मौर्य, पूर्व मंत्री परमात्मा वर्मा, श्रीभगवान वर्मा, बलजीत कुशवाहा, प्रधान मनोज मौर्य, गणेश जी वर्मा, गोपाल जी वर्मा, नरेंद्र वर्मा, रामजी वर्मा, रामनाथ वर्मा, चंद्रबली वर्मा, परशुराम वर्मा, छात्र संघ पूर्व अध्यक्ष सुधीर मौर्य सहित सभी 40 डिलीगेट व जिला प्रतिनिधि, जिला युवा अध्यक्ष व जिला युवा मंत्री सहित सैकड़ो लोग उपस्थित रहे।

Post Comments

Comments

Latest News

बलिया पुलिस पर बदमाश ने चला दी गोली, जबाबी कार्यवाही में हुआ घायल बलिया पुलिस पर बदमाश ने चला दी गोली, जबाबी कार्यवाही में हुआ घायल
Half Encounter in Ballia : पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के खिलाफ चलाये जा रहे...
अंडर 19 वर्ल्ड कप : इस देश की टीम घोषित, जानिएं किसे बनाया कप्तान
छात्र की छेड़खानी से तंग शिक्षिका ने किया सुसाइड
18 December Ka Rashifal : जानिएं क्या कहते हैं आपके सितारे
UP में नीले ड्रम से भी खौफनाक वारदात : इंजीनियर बेटे ने मां-बाप के किए 6 टुकड़े, बोरी में भरकर नदी में फेंकी लाश
पेंशनरों के लिए खास रहा पेंशनर दिवस, बलिया डीएम की मौजूदगी में सुनीं गई समस्याएं
बलिया में शिक्षक-शिक्षणेत्तर कर्मचारियों के पैन कार्ड में भिन्नता की पत्रावली गायब, बीएसए ने दर्ज कराया मुकदमा