Flood in Ballia : घटते जलस्तर ने बढ़ाई किसानों की मुश्किलें, मस्का कटान से नदी में समा रही उपजाऊ भूमि ; देखें लाइव Video 

Flood in Ballia : घटते जलस्तर ने बढ़ाई किसानों की मुश्किलें, मस्का कटान से नदी में समा रही उपजाऊ भूमि ; देखें लाइव Video 

बलिया : उफनाई सरयू नदी का जलस्तर लगातार कम हो रहा है, मगर नदी में मस्का कटान की वजह से किसानों की समस्या बढ़ती जा रही है। किसानों की खेती करने वाली जमीन नदी में कट-कट कर विलीन हो रही है। मामला सिकन्दरपुर तहसील क्षेत्र के पुरुषोत्तम पट्टी गांव का है, जहां किसानों के खेत की जमीन नदी निगलती जा रही है। सरयू नदी द्वारा किसानों के कृषि योग्य जमीन निगलने की लाइव तस्वीरें गांव के ही किसी व्यक्ति ने कैमरे में कैद कर लिया है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल तस्वीरें कल की बताई जा रही है। 

 

यह भी पढ़े मिलावटखोरों के खिलाफ बलिया डीएम सख्त, मातहतों को दिए अहम निर्देश

 

अपर जिलाधिकारी देवेंद्र प्रताप सिंह की माने तो बलिया में इस साल आई बाढ़ की वजह से कुल 694 किसानों के 98.6 हेक्टेयर खेत कट कर नदी के आगोश में समा चुका है। वही कटान पीड़ित 635 किसानों को 47 लाख 19 हजार 9 सौ 54 रुपया मुआवजा दिया जा चुका है। 61 किसानों का सहायता बिल तैयार किया जा रहा है। 

यह भी पढ़े Ballia News : बेटी के छठीआर पर हुईं दुआओं की बारिश

Post Comments

Comments