बलिया के शिक्षक को गोरखपुर से झपट ले गई मौत, खबर सुन शिक्षा जगत स्तब्ध
Ballia News : शिक्षा क्षेत्र सीयर के उच्च प्राथमिक विद्यालय बांसपार बहोरवा पर तैनात सहायक अध्यापक मंगला प्रसाद यादव (52) नहीं रहे। मिलनसार प्रवृति के धनी मंगला यादव काफी व्यवहार कुशल अध्यापक थे। उनके असामयिक निधन की खबर मिलते ही जनपद के शिक्षकों में शोक की लहर दौड़ गई।
सीयर शिक्षा क्षेत्र के उच्च प्राथमिक विद्यालय बांसपार बहोरवा में तैनात बेल्थरारोड से सटे भदौरा तरछापार के मूल निवासी मंगला यादव भिंडकुंड मार्ग पर नया मकान बनाकर रहते थे। बताया जा रहा है कि वे कर्नाटका में एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहे अपने पुत्र को फ्लाइट पकड़वाने के लिए किसी ट्रेन से गोरखपुर गए थे।
गोरखपुर रेलवे स्टेशन पर उतरते ही उनकी तबीयत अचानक खराब हो गयी, जहां से उन्हें तत्काल अस्पताल ले जाया गया। वहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। वहीं, शिक्षा जगत में स्तब्ध रह गया। उनके निधन से खंड शिक्षा अधिकारी राकेश सिंह, प्राशिसं के जिलाध्यक्ष जितेन्द्र सिंह, मंत्री डॉ. राजेश पांडेय, अध्यक्ष अशोक यादव, मंत्री अवधेश कुमार, देवेंद्र वर्मा, बीरेंद्र यादव, कृष्णा नन्द सिंह, विनोद कुमार मौर्या, नन्द लाल शर्मा, जय प्रकाश यादव, राकेश यादव, आलोक यादव, कृष्ण कांत यादव, बजरंगी यादव, समीम अहमद, जय प्रकाश मौर्या, विनोद कुमार वर्मा, इंद्रप्रताप सिंह, प्रदीप कुमार यादव, ज्ञानेंद्र यादव, ब्यास जी यादव, शैलेंद्र कुमार यादव, परमात्मा यादव, उपेंद्र कुमार सिंह आदि शिक्षकों ने शोक संवेदना व्यक्त की है।
विशिष्ट बी.टी.सी.शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन ने बताया शिक्षकों का सच्चा हितैषी
वहीं, विशिष्ट बी.टी.सी.शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन के जनपदीय अध्यक्ष डॉ.घनश्याम चौबे, मंत्री धीरज राय, अरुण सिंह व अवनीश सिंह ने मंगला प्रसाद यादव को शिक्षकों का सच्चा हितैषी बताया है। कहा कि उनका निधन अपूरणीय क्षति है। वहीं, सीयर ब्लॉक के अध्यक्ष परशुराम यादव, मंत्री जितेंद्र वर्मा सहित अनिल सिंह, अंगद प्रसाद, प्रवीण कुमार पांडेय, रमेश प्रसाद, सत्यभामा, संतोष तिवारी, कल्पनाथ, आशीष वर्मा, अमरेश कुमार, राजेश कुमार, रामायण, राजेश यादव, अमित कुमार गुप्ता, अजीत कुमार गुप्ता, रामप्रवेश मौर्य, रामवलम्ब यादव आदि ने शोक संवेदना व्यक्त करते हुए गतात्मा की शान्ति व शोकसंतप्त परिजनों को सम्बल प्रदान करने के लिए ईश्वर से प्रार्थना की है।
Comments