दुल्हन की तरह सजकर बलिया से भोपाल और मुम्बई के लिए रवाना हुई कामायनी

दुल्हन की तरह सजकर बलिया से भोपाल और मुम्बई के लिए रवाना हुई कामायनी

Ballia News : यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे प्रशासन ने गाड़ी सं. 11072/11071 बनारस-लोकमान्य तिलक टर्मिनस-बनारस (कामायनी एक्सप्रेस) का बलिया रेलवे स्टेशन तक यात्रा विस्तार दिया है। बलिया स्टेशन पर आयोजित कार्यक्रम में सांसद वीरेन्द्र सिंह ने 10 दिसम्बर 2023 (रविवार) को गाड़ी सं. 11072 बलिया-लोकमान्य तिलक टर्मिनस (कामायनी एक्सप्रेस) को बलिया रेलवे स्टेशन से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। 

IMG-20231210-WA0020

कामायनी एक्सप्रेस को बलिया जिला मुख्यालय बलिया स्टेशन तक यात्रा विस्तार देने के लिए सांसद वीरेन्द्र सिंह ने रेल मंत्री एवं रेल प्रशासन का आभार व्यक्त किया। कहा कि भारतीय रेल यातायात का सबसे सुलभ एवं किफायती साधन है, जो सस्ता होने के कारण आम जनता के लिये बहुत उपयोगी है। बताया कि बलिया क्षेत्र के निवासी लगातार बलिया से मुम्बई के लिए कामायनी एक्सप्रेस ट्रेन की मांग कर रहे थे। इसी तरह जन भावनाओं को ध्यान में रखते हुए मैंने केन्द्रीय रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव को कई बार पत्र लिखकर कामायनी एक्सप्रेस को बलिया रेलवे स्टेशन तक यात्रा विस्तार करने और यात्रियों की माँग एवं मेरे लगातार अथक प्रयासों के परिणामस्वरूप रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री जनता की सुविधा हेतु कामायनी एक्सप्रेस को बलिया रेलवे स्टेशन तक यात्रा विस्तार किया गया है।

यह भी पढ़े बलिया : नहीं रहे पूर्व प्रधान विमल पाठक... सुनकर अवाक रह गये लोग

 

यह भी पढ़े Road Accident in Ballia : सड़क हादसे में युवक की मौत, एक घायल

IMG-20231210-WA0018

इससे बलिया जिले के यात्रियों विशेष कर व्यापारियों, कामगारों, किसानों एवं उच्च शिक्षा प्राप्त करने के इच्छुक छात्र-छात्राओं को बहुत लाभ होगा।इसके अतिरिक्त उन्होंने मंडल रेल प्रबंधक वाराणसी से अनुरोध किया कि बलिया रेलवे स्टेशन से महानगरों से जोड़ने वाली ट्रेनों में एक बोगी किसान के लिए मोटे आनाज के निर्यात के लिए अवश्य लगाए। उन्होंने क्षेत्रीय जनता को नसीहत देते हुए कहा कि हम सभी का कर्तव्य है कि जिस प्रकार रेलवे हमे अपनी समर्पित सेवाएं प्रदान करता है, हम भी उसके राजस्व अर्जन का पूरा ध्यान रखें और अपना उचित टिकट लेकर ही यात्रा करें।  

IMG-20231210-WA0021

समय सारिणी

बलिया रेलवे स्टेशन पर गाड़ी सं. 11072 बलिया-लोकमान्य तिलक टर्मिनल कामायनी एक्सप्रेस बलिया से 12:45 बजे प्रस्थान कर गाजीपुर सिटी से 14:00 बजे, औड़िहार से 14:50 बजे तथा वाराणसी से 16:00 बजे छूटकर नियमित समय सारणी के अनुसार (लोकमान्य तिलक टर्मिनल) मुम्बई के लिए प्रस्थान करेगी। वापसी यात्रा में 11071 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-बलिया कामायनी एक्सप्रेस मुम्बई से वाराणसी के समय सारणी के अनुसार वाराणसी जं से 19:55 बजे प्रस्थान कर औड़िहार से 20:50 बजे गाजीपुर सिटी से 21:30 बजे छुटकर रात 22:35 बजे बलिया पहुँचेगी। 

IMG-20231210-WA0016

मंडल रेल प्रबंधक विनीत कुमार श्रीवास्तव बोले

मंडल रेल प्रबंधक विनीत कुमार श्रीवास्तव ने स्वागत सम्बोधन में कहा कि मैं बलिया सांसद वीरेन्द्र सिंह का हार्दिक स्वागत करता हूं, जिन्होंने अपने व्यस्ततम कार्यक्रमों में से अपना बहुमूल्य समय निकाल कर बलिया रेलवे स्टेशन पर कामायनी एक्सप्रेस एक्सप्रेस के यात्रा विस्तार का शुभारम्भ करने का हमारा अनुरोध स्वीकार करते हुए इस समारोह में उपस्थित हुए हैं। मैं इस समारोह में उपस्थित सभी अतिथियों एवं सम्मानित जनप्रतिनिधियों का स्वागत करता हूँ। पूर्वोत्तर रेलवे का वाराणसी मंडल यात्री प्रधान मंडल है, जो अपने यात्रियों को उन्नत सुख सुविधाएँ उपलब्ध कराने हेतु लगातार प्रयासरत है।

यात्री सुविधाओं के उन्नयन के क्रम में बलिया रेलवे स्टेशन को अमृत भारत स्टेशन को लगभग 34.93 करोड़ की लागत से यात्री सुविधा के लिए विभिन्न कार्य किए जा रहे है। इस अवसर पर वरिष्ठ मंडल इंजीनियर द्वितीय सत्यम सिंह, सहायक वाणिज्य प्रबंधक प्रशांत कुमार , सहायक सुरक्षा आयुक्त उग्रसेन सिंह सहित वरिष्ठ पर्वेक्षक, स्टेशन के रेलवे कर्मचारी एवं भारी संख्या में क्षेत्रीय जनता उपस्थिति थी। कार्यक्रम का संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन जनसम्पर्क अधिकारी वाराणसी अशोक कुमार ने किया।

Post Comments

Comments

Latest News

Big Breaking : यूपी में 29 शिक्षा अधिकारियों के तबादले, 13 जिलों को मिले DIOS, तीन BSA भी... Big Breaking : यूपी में 29 शिक्षा अधिकारियों के तबादले, 13 जिलों को मिले DIOS, तीन BSA भी...
लखनऊ : यूपी शिक्षा विभाग में बड़े पैमाने पर तबादले की खबर सामनेआई है। 29 शिक्षा अधिकारियों के तबादले किए...
बलिया में खेत जुताई के दौरान दो पक्ष आया आमने-सामने, जमकर हुआ बवाल
बलिया पुलिस को मिली सफलता, संगीन धाराओं में वांछित युवक गिरफ्तार
बलिया Cyber पुलिस को मिली सबसे बड़ी उपलब्धि, वापस दिलवाए साइबर ठगी के 18.76 लाख रुपए
छत पर कपड़े सुखाने गई भाभी को देख बिगड़ी देवर की नीयत, फिर...
बलिया में 17 दिसम्बर को पेंशन दिवस, इनकी प्रतिभागिता जरूरी
बलिया में पति को कंगाल कर प्रेमी संग भागी पत्नी, परदेशी 'पियवा' पहुंचा थाने