बलिया : कुआं में मिला युवक का शव, जांच में जुटी पुलिस
On



बलिया : चितबड़ागांव थाना क्षेत्र अंतर्गत नगर पंचायत चितबड़ागांव के वार्ड नंबर पांच (ब्राह्मी बाबा नगर) से सटी रेलवे क्रॉसिंग के पास स्थित कुंए में एक युवक का शव मिलने से हड़कम्प मच गया। पुलिस ने शव को बाहर निकालवाया, जिसकी शिनाख्त कंचन डोम (29) पुत्र रंगबाज डोम (निवासी : नगर पंचायत चितबड़ागांव वार्ड नंबर 6 पटेल नगर) के रूप में हुई।
बताया जा रहा है कि कंचन डोम दो-तीन दिन से कही गायब था। परिजनों को उम्मीद थी कि लौट आयेगा। इधर, कुंए के पास से गुजरने वाले लोगों को बदबू का एहसास हुआ तो उन्होंने कुंए में झांक कर देखा। फिर, लोगों की आंखें ठहरी रह गयी। कुंए में शव उतराया हुआ था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकलवाया तो शिनाख्त हो गया। चितबड़ागांव थानाध्यक्ष प्रशांत चौधरी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
रोहित सिंह मिथिलेश

Related Posts
Post Comments
Latest News
14 Jul 2025 22:46:47
UP News : आजमगढ़ जिले के गंभीरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत चकपाठा गांव के सिवान में सोमवार की सुबह उस समय...
Comments