नगरा में उत्साह और उमंग के साथ परिषदीय बच्चों की क्रीड़ा प्रतियोगिता सम्पन्न

नगरा में उत्साह और उमंग के साथ परिषदीय बच्चों की क्रीड़ा प्रतियोगिता सम्पन्न

नगरा, बलिया : शिक्षा क्षेत्र नगरा के परिषदीय बच्चों की बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता जनता इंटर कॉलेज नगरा के मैदान में शनिवार को हुई। बच्चों का उत्साहवर्धन पूर्व मुख्य आयकर आयुक्त सुवचन राम, उप जिलाधिकारी रसड़ा संजय कुमार कुशवाहा एवं क्षेत्राधिकारी रसड़ा फहीम कुरैशी ने किया। वहीं, सभी विजेता एवं उपविजेता बच्चों को माल्यार्पण, प्रमाण पत्र एवं मैडल देकर सम्मानित किया गया। 

पूर्व मुख्य आयकर आयुक्त सुबचन राम ने कहा कि आज के बच्चे कल के भविष्य है। उप जिलाधिकारी रसड़ा ने कहा कि बच्चों में खेल केवल शारीरिक विकास ही नहीं, बल्कि मानसिक एवं नैसर्गिक विकास के लिए अत्यंत जरूरी है। दूसरे दिन प्रतियोगिता का आरंभ 50 मीटर, 100 मीटर, 200 मीटर व 400 मीटर बालक-बालिका प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक स्टार के दौड़ से प्रारंभ हुआ।

ओवर ऑल चैंपियनशीप सुल्तानपुर के बच्चे विजेता तथा लहसनी के बच्चे उप विजेता रहे। 50 मीटर प्राथमिक में अंगद प्रथम बालिका में अनुष्का शर्मा प्रथम, 200 मीटर में ओंकार तथा खुशबू चौहान, 100 मीटर में अंगद व दीपा चौहान, 100 मीटर में राजा, डिंपी यादव प्रथम 400 मीटर में आर्यन तथा सोनम पांडे प्रथम रहे।

यह भी पढ़े छोटी मठिया पर श्रीमद् भगवत महापुराण परायण से भक्तिमय हुई भृगुनगरी, कार्तिक पूर्णिमा पर विशाल भंडारा

सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रतियोगिता में प्राथमिक विद्यालय बहराइच कस्तूरबा भीमपुरा तथा प्राथमिक विद्यालय कोठी के बच्चों का कार्यक्रम सराहनीय रहा। कार्यक्रम में सत्य प्रकाश सिंह ब्लाक व्यायाम शिक्षक, रामप्रवेश वर्मा, दयाशंकर, बच्चा लाल, अशोक शर्मा, दुर्गेश प्रजापति, जितेंद्र सिंह, हेमंत  यादव, ओमप्रकाश, पुष्पांजलि श्रीवास्तव, आराधना मिश्रा, पूनम, बृजेश , रंदीप आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका अदा किया।

यह भी पढ़े बिहार में लहराएगा भगवा : आदित्य नारायण तिवारी

कार्यक्रम का समापन खंड शिक्षा अधिकारी नगर आरपी सिंह ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि निश्चित रूप से नगर ब्लॉक के बच्चे बहुत जल्द निपुण नगर बनाएंगे। शिक्षा तथा संस्कार दोनों प्राप्त कर देश का नाम रोशन करेंगे। अंत में उप जिलाधिकारी रसड़ा तथा क्षेत्राधिकारी रसड़ा ने संयुक्त रूप से बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता ध्वज अवतरण का कार्य संपन्न कराया। राष्ट्रगान के साथ खेल का समापन हुआ। कार्यक्रम का संचालन रामकृष्ण मौर्य ने किया।

देवनारायण प्रजापति 'देवा भाई'

Post Comments

Comments

Latest News

मंत्री संजय निषाद के बयान पर बलिया में उबाल : कांग्रेस ने किया जबरदस्त प्रदर्शन, सपा ने भी बोला हमला मंत्री संजय निषाद के बयान पर बलिया में उबाल : कांग्रेस ने किया जबरदस्त प्रदर्शन, सपा ने भी बोला हमला
बलिया : कांग्रेस उपाध्यक्ष सागर सिंह राहुल ने मंत्री संजय निषाद के उस बयान के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया, जिसमें...
5 दिसम्बर को दिल्ली में प्रस्तावित टीचर्स फेडरेशन ऑफ़ इण्डिया का धरना-प्रदर्शन स्थगित, यह हैं वजह
बलिया में सनसनीखेज वारदात : बोरे में मिला 10 वर्षीय बालक का शव, चार बहनों का इकलौता भाई था शिवम
1 December Ka Rashifal : जानिएं क्या कहते हैं आपके सितारे
बलिया में ब्राह्मण स्वयंसेवक संघ मनाई डॉक्टर बीएन राव की पुण्यतिथि
Ballia News : बहन को फंदे पर लटका देख चीखने-चिल्लाने लगा भाई
फेफना खेल महोत्सव : क्लस्टर चार का आगाज, कबड्डी में इंदरपुर और आरके मिशन स्कूल ने मारी बाजी