नगरा में उत्साह और उमंग के साथ परिषदीय बच्चों की क्रीड़ा प्रतियोगिता सम्पन्न

नगरा में उत्साह और उमंग के साथ परिषदीय बच्चों की क्रीड़ा प्रतियोगिता सम्पन्न

नगरा, बलिया : शिक्षा क्षेत्र नगरा के परिषदीय बच्चों की बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता जनता इंटर कॉलेज नगरा के मैदान में शनिवार को हुई। बच्चों का उत्साहवर्धन पूर्व मुख्य आयकर आयुक्त सुवचन राम, उप जिलाधिकारी रसड़ा संजय कुमार कुशवाहा एवं क्षेत्राधिकारी रसड़ा फहीम कुरैशी ने किया। वहीं, सभी विजेता एवं उपविजेता बच्चों को माल्यार्पण, प्रमाण पत्र एवं मैडल देकर सम्मानित किया गया। 

पूर्व मुख्य आयकर आयुक्त सुबचन राम ने कहा कि आज के बच्चे कल के भविष्य है। उप जिलाधिकारी रसड़ा ने कहा कि बच्चों में खेल केवल शारीरिक विकास ही नहीं, बल्कि मानसिक एवं नैसर्गिक विकास के लिए अत्यंत जरूरी है। दूसरे दिन प्रतियोगिता का आरंभ 50 मीटर, 100 मीटर, 200 मीटर व 400 मीटर बालक-बालिका प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक स्टार के दौड़ से प्रारंभ हुआ।

ओवर ऑल चैंपियनशीप सुल्तानपुर के बच्चे विजेता तथा लहसनी के बच्चे उप विजेता रहे। 50 मीटर प्राथमिक में अंगद प्रथम बालिका में अनुष्का शर्मा प्रथम, 200 मीटर में ओंकार तथा खुशबू चौहान, 100 मीटर में अंगद व दीपा चौहान, 100 मीटर में राजा, डिंपी यादव प्रथम 400 मीटर में आर्यन तथा सोनम पांडे प्रथम रहे।

यह भी पढ़े देश व समाज के हित में भ्रूण हत्या का करें विरोध, बच्चों की शिक्षा पर रहे फोकस : पीसी बरनवाल

सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रतियोगिता में प्राथमिक विद्यालय बहराइच कस्तूरबा भीमपुरा तथा प्राथमिक विद्यालय कोठी के बच्चों का कार्यक्रम सराहनीय रहा। कार्यक्रम में सत्य प्रकाश सिंह ब्लाक व्यायाम शिक्षक, रामप्रवेश वर्मा, दयाशंकर, बच्चा लाल, अशोक शर्मा, दुर्गेश प्रजापति, जितेंद्र सिंह, हेमंत  यादव, ओमप्रकाश, पुष्पांजलि श्रीवास्तव, आराधना मिश्रा, पूनम, बृजेश , रंदीप आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका अदा किया।

यह भी पढ़े ददरी मेला में झूला और प्रदर्शनी की संयुक्त नीलामी की तिथि तय, 90 लाख रुपये से अधिक जा सकती हैं बोली

कार्यक्रम का समापन खंड शिक्षा अधिकारी नगर आरपी सिंह ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि निश्चित रूप से नगर ब्लॉक के बच्चे बहुत जल्द निपुण नगर बनाएंगे। शिक्षा तथा संस्कार दोनों प्राप्त कर देश का नाम रोशन करेंगे। अंत में उप जिलाधिकारी रसड़ा तथा क्षेत्राधिकारी रसड़ा ने संयुक्त रूप से बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता ध्वज अवतरण का कार्य संपन्न कराया। राष्ट्रगान के साथ खेल का समापन हुआ। कार्यक्रम का संचालन रामकृष्ण मौर्य ने किया।

देवनारायण प्रजापति 'देवा भाई'

Post Comments

Comments

Latest News

Road Accident in Ballia : स्कॉर्पियो की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत, साथी रेफर Road Accident in Ballia : स्कॉर्पियो की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत, साथी रेफर
बलिया : खेजुरी थाना क्षेत्र के पटपर गांव स्थित पेट्रोल पंप के पास गुरुवार की रात हुए सड़क हादसे में...
बलिया पुलिस को मिली सफलता : किडनैपर गिरफ्तार, नाबालिग लड़की बरामद
फेफना खेल महोत्सव : वॉलीबाल और कबड्डी में नरही का दबदबा
Ballia News : बात-बात में बिगड़ी बात, पति-पत्नी ने उठाया खौफनाक कदम
Ballia DM ने इन बूथों का किया निरीक्षण, बीएलओ को लगाई फटकार
ऑनलाइन मीटिंग में कृषि वैज्ञानिक की मौत : रिव्यू मीटिंग में कुर्सी से नीचे गिरे, फिर उठे नहीं
सफलता का सूत्र : जड़ता त्यागें, जीवन लक्ष्य की ओर बढ़ें