CBSE Result 2024 : 10वीं में शिक्षक पुत्र हर्ष प्रताप सिंह ने किया कमाल
On



CBSE RESULT 2024 : बलिया में तैनात शिक्षक अभय कुमार सिंह व शिक्षामित्र मंशा सिंह के पुत्र हर्ष प्रताप सिंह ने 10वीं में 98% अंक हासिल कर अपने माता पिता का सिर गर्व से ऊंचा किया है। शुरू से मेधावी हर्ष प्रताप देवस्थली विद्यापीठ चिलकहर के छात्र है। होनहार बेटे की इस सफलता से पूरा परिवार खुश है।
रसड़ा क्षेत्र के कुरेम कोटिया निवासी हर्ष प्रताप सिंह के पिता अभय कुमार सिंह कम्पोजिट विद्यालय दरियापुर पर सहायक अध्यापक है, जबकि मां मंशा सिंह कम्पोजिट विद्यालय खोरीपाकड़ में शिक्षामित्र है। 10वीं में हर्ष प्रताप सिंह ने सीबीएसई बोर्ड से 98 प्रतिशत अंक अर्जित किया है। गणित में 100% अंक है। रिज़ल्ट के बाद पूरा परिवार काफी उत्साहित है।
हर्ष प्रताप सिंह का कहना है कि परीक्षा के लिए काफी मेहनत की, रिजल्ट से वह खुश है। बताया कि, 12वीं में वह और अधिक मेहनत करेगा। बताया कि भविष्य का सपना आईएएस है। हर्ष ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता व गुरुजनों को दी।

Related Posts
Post Comments
Latest News
14 Sep 2025 08:50:48
बलिया : एनएन-31 पर बलिया रेलवे स्टेशन के सामने शनिवार की आधी रात डिवाइडर से टकराकर एक ड्रक आग का...
Comments