बलिया में पेट्रोल पम्प संचालक समेत तीन के खिलाफ मुकदमा, मामला 1.52 करोड़ का




Ballia News : पेट्रोल पम्प संचालक समेत तीन के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा लखनऊ के सुलभ आवास गोमती निवासी संतोष सिंह ने चितबड़ागांव थाने में दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच शुरू कर दी है। संतोष सिंह ने पुलिस को तहरीर देकर ताया है कि चितबड़ागांव नगर पंचायत के जयप्रकाश नगर निवासी राजीव सिंह उर्फ राजीव गुप्ता ने फर्जी जमीन का दस्तावेज बनवाकर अपने साथियों के साथ 1.52 करोड़ रुपये ले लिया।
आरोप लगाया है कि इस कार्य में राजीव का दोस्त चितबड़ागांव थाना क्षेत्र के मर्ची निवासी सुनील तिवारी तथा उसका चालक जौनपुर जनपद के अईिलया निवासी आलोक सिंह शामिल था। संतोष का कहना है कि सभी ने लीज पर जमीन दिलवाने व पेट्रोल पम्प खुलवाने के नाम पर यह कार्य किया है। यह पैसा राजीव गुप्ता के नरही थाना क्षेत्र के गोविंदपुर (भरौली) में स्थित नाथ बाबा फिलिंग स्टेशन तथा एक अन्य एकाउंट में लिया गया है।
संतोष सिंह का कहना है कि इसकी जानकारी हुई तो पैसा मांगने पर आरोपी टाल-मटोल करने लगे। पैसा मांगने पर आरोपी जान से मारने व फर्जी मुकदमें में फंसाने की धमकी दे रहे हैं। पुलिस ने तहरीर के आधार पर तीनों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया है।
रोहित सिंह मिथिलेश

Related Posts
Post Comments



Comments