बलिया : परिषदीय विद्यालयों में टेबलेट्स संचालन को लेकर बड़ा अपडेट, बीएसए ने जारी किया आदेश
On




बलिया : महानिदेशक, स्कूल शिक्षा उत्तर प्रदेश के निर्देश के क्रम में परिषदीय विद्यालयों के शिक्षकों के उपयोगार्थ उपलब्ध कराये गये टेबलेट्स के संचालन को लेकर विभागीय प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इस दिशा में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मनीष कुमार सिंह ने समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया है।
बीएसए ने कहा है कि टेबलेट्स संचालन के लिए सिम कार्ड एवं इंटरनेट की सुविधा वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए की जानी है। इसमें सिम कार्ड का क्रय स्थानीय स्तर पर मोबाइल नेटवर्क कनेक्टिविटी की उपलब्धता के दृष्टिगत किया जायेगा।
बीएसए ने खण्ड शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित किया है कि अपने शिक्षा क्षेत्र में जिस मोबाइल नेटवर्क कनेक्टिविटी की सुविधा बेहतर हो, उसका विवरण 03 दिवस के अन्दर उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। ताकि टेबलेट संचालन के लिए सिम कार्ड एवं इंटरनेट की सुविधा उपलब्ध करायी जा सकें। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही किसी भी दशा में न की जाए।

Related Posts
Post Comments

Latest News
15 Nov 2025 23:06:00
बलिया : तहसील बैरिया में शनिवार को आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह एवं पुलिस अधीक्षक ओमवीर...


Comments