बलिया में भाजपा का प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन : गिनाई मोदी सरकार की उपलब्धियां, निशाने पर रहा विपक्ष

बलिया में भाजपा का प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन : गिनाई मोदी सरकार की उपलब्धियां, निशाने पर रहा विपक्ष

दूबेछपरा, Ballia News : केंद्र में भाजपा सरकार का सफल नौ साल पूर्ण होने पर दूबेछपरा स्थित पूर्णानंद इंटरमीडिएट कालेज में बुधवार को आयोजित प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे उत्तराखंड के पूर्व मुख्य मंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने भाजपा सरकार की उपलब्धियां गिनाई। विपक्ष पर कई सवाल भी उठाये।

बिना किसी का नाम लिए मुख्य अतिथि ने कांग्रेस को आड़े हाथ लिया। कहा कि जब देश खुद को सम्मानित व गर्व की अनुभूति कर रहा है, तब कुछ लोग विदेश के मंच से देश की बुराइयां कर रहे है। गालियां दे रहे है, लेकिन जनता सब जानती है। समय से इसका माकूल जबाब भी देगी।

प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त ने नरेंद्र मोदी की तारीफ की। कहा कि मोदी सरकार ने भारतवासियों को विश्व के हर कोने में सम्मान दिलाने का कार्य किया है। परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने भाजपा सरकार की उपलब्धियों पर प्रकाश डालते हुए सड़क व हाइवे का हवाला दिया। आयुष मंत्री दयाशंकर मिश्रा ने बलिया को काशी की तरह पावन-पवित्र बताते हुए आगामी चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को पुनः बहुमत से तीसरी बार केंद्र में बिठाने के लिए आग्रह किया। 

यह भी पढ़े NEET PG में सफलता पाकर शिक्षक पुत्र दिव्यानंद ने बढ़ाया बलिया का मान

पूर्व मंत्री आनंद स्वरूप शुक्ला पूरे समय कांग्रेस पार्टी पर बरसते नजर आए। वही राज्य सभा सांसद नीरज शेखर अपने सम्बोधन केंद्र में नरेंद्र मोदी सरकार के प्रति अपना विश्वास रखने के लिए जनता का आभार जताया। इस अवसर पर सहजानन्द राय (क्षेत्रीय अध्यक्ष), विजय बहादुर दुबे (जिला प्रभारी), जय प्रकाश साहू (भाजपा जिलाध्यक्ष), विक्रम सिंह (पूर्व विधायक) मुख्य रूप से उपस्थित रहे।कार्यक्रम का शुभारम्भ पंडित दीनदयाल उपाध्याय व श्यामाप्रसाद मुखर्जी के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया।संचालन हरीकंचन सिंह ने किया। सम्मेलन में विपुलेन्द्र सिंह, आदित्य नारायण तिवारी, अश्वनी ओझा, अवनींद्र ओझा, पिंकू ओझा, धनंजय सिंह इत्यादि उपस्थित रहे।

यह भी पढ़े राष्ट्रीय लोक अदालत : बलिया में 13 सितम्बर को उठाएं सस्ते और सुलभ न्यायिक प्रक्रिया का लाभ, ऐसे वादों का करा सकते हैं निस्तारण

रवीन्द्र तिवारी

Tags:

Post Comments

Comments

Latest News

Ballia पुलिस और एसटीएफ को मिली बड़ी सफलता, 83 लाख रुपये का गांजा बरामद, दो तस्कर गिरफ्तार Ballia पुलिस और एसटीएफ को मिली बड़ी सफलता, 83 लाख रुपये का गांजा बरामद, दो तस्कर गिरफ्तार
बलिया : बलिया पुलिस और एसटीएफ लखनऊ की संयुक्त टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 8 क्विंटल से अधिक अवैध...
Ballia News : शिक्षक के अनुज का निधन, सॉफ्टवेयर इंजीनियर थे सतीश तिवारी
बलिया को जल्द मिलेगी 10 इलेक्ट्रॉनिक और दो डबल डेकर बसें, बिजली को लेकर परिवहन मंत्री ने दिए यह निर्देश
बलिया में अंग्रेजी शराब लदी पिकअप लूटने का मुख्य आरोपी मुठभेड़ में गिरफ्तार, पैर में लगी गोली
बलिया में सीनियर बेसिक शिक्षक संघ ने उठाई मांग, TET को लेकर संशोधित शासनादेश जारी करे केंद्र सरकार
Ballia News : नहीं रहे प्रधानाध्यापक संजय कुमार शुक्ल, बीएसए समेत तमाम शिक्षकों ने परिवार को बंधाया ढाढ़स
पीएम Modi के जन्मदिन पर पूर्व मंत्री आनंद स्वरूप शुक्ल ने किया महादान