बलिया महोत्सव का भव्य समापन : भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने इन गीतों से बांधी समां

बलिया महोत्सव का भव्य समापन : भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने इन गीतों से बांधी समां

विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों व जिले के मानिंद विभूतियों को मंत्री दयाशंकर सिंह ने किया सम्मानित

बलिया: बलिया स्थापना दिवस पर 28 अक्टूबर से पुलिस लाइन परेड ग्राउंड में आयोजित पांच दिवसीय बलिया महोत्सव का भव्य समापन हुआ। पांच दिनों तक चले महोत्सव में देश भर आए कलाकारों ने दर्जनों कार्यक्रम प्रस्तुत किए। अंतिम दिन कार्यक्रम में पहुंचे दिल्ली के सांसद व लोकप्रिय भोजपुरी फिल्म अभिनेता मनोज तिवारी ने अपनी प्रस्तुति से समां बांध दिया। मनोज तिवारी ने ‘बलिया में लागे जहां दादरी के मेला ए बलमुवा हमरे’ से शुरुआत की और उसके बाद ‘इंटरनेशनल लिट्टी चोखा’ गाया तो सब झूम उठे।

 

यह भी पढ़े प्रेमिका ट्रेन से कटी, 50 मीटर दूर फंदे से लटका मिला बॉयफ्रेंड

IMG-20241102-WA0028

यह भी पढ़े Ballia Education : मनःस्थली एजुकेशन सेंटर में दिखी 'सृजन शक्ति' की अद्भुत छटा, कुलपति ने बढ़ाया बच्चों का उत्साह

 

पंचायत सीरिज का महीनों तक ट्रेंड कर चुका गीत ‘एकरे त रहल ह जरूरत’ पर जनता बेकाबू हो उठी। मनोज तिवारी ने ‘बढ़ई बढ़ई खूँटा चीरऽ’ गाकर सबकी बचपन में सुनी गई याद को ताजा कर दिया। इसके बाद तमाम भोजपुरी एल्बम और भोजपुरी फ़िल्मों के गानों को सुनाकर सबका खूब मनोरंजन किया। इस बीच स्थानीय लोक कलाकार सन्नी पांडेय ने भी अपने गीत प्रस्तुत किए।

 

Ballia Mahotsav

 

कार्यक्रम में अंतिम दिन मौजूद रहे प्रदेश सरकार के परिवहन मंत्री व नगर विधायक दयाशंकर सिंह व विशिष्ट अतिथि राज्यसभा सांसद नीरज शेखर ने विभिन्न सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों को पत्र सौंपा व उन्हें सम्मानित किया। इस बीच जनपद के दर्जनों विभूति जो अपने क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य किए हैं उन्हें मंत्री दयाशंकर सिंह ने अंगवस्त्रम व मोमेंटो देकर सम्मानित किया।

 

IMG-20241102-WA0034

 

इसमें लब्धप्रतिष्ठ साहित्यकार जनार्दन राय, वरिष्ठ पत्रकार प्रमोद उपाध्याय, रंगमंच के आशीष त्रिवेदी, दिनेश सिंह, कप्तान उपाध्याय आदि को जनपद रत्न के तौर पर सम्मानित किया गया। मंत्री दयाशंकर सिंह ने आयोजन को सफल बनाने में लगे पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों को साधुवाद देते हुए कहा कि बलिया महोत्सव को अगले वर्ष से और भी भव्य तरीके से कराया जाएगा। अगले वर्ष से आयोजन को सात दिवसीय कराया जाएगा। इस दौरान मंत्री ने मैराथन व आयोजन समिति के लोगों के प्रशासनिक अधिकारियों को भी मोमेंटो देकर सम्मानित किया।

 

Ballia News

 

इससे पहले महोत्सव के चौथे दिन भी विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। लोक कलाकार गोपाल राय ने विभिन्न गीतों की प्रस्तुति दी। इस कश्मीरी कलाकारों ने नृत्य प्रस्तुत किया। साथ ही राजस्थान व पंजाब से आए कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में पूर्व मंत्री राजधारी सिंह, एसपी विक्रांत वीर, सीडीओ ओजस्वी राज, भाजपा जिलाध्यक्ष संजय यादव, नपा चेयरमैन संत कुमार गुप्ता मिठाई लाल, छट्ठू राम आदि मौजूद रहे।

राम जन्म से सीता स्वयंवर तक हुआ मंचन

लखनऊ से नृत्यांजलि फाउंडेशन के कलाकारों ने महोत्सव में गजब की प्रस्तुति दी। कलाकारों ने प्रभु श्री राम जन्म से लेकर सीता स्वयंवर तक की मनमोहक प्रस्तुति दी। कलाकारों की मनमोहक प्रस्तुति देखकर लोग भक्ति रस में सराबोर हो गए।

 

Post Comments

Comments

Latest News

बलिया में 1365 पदों पर इसी माह पूरी होगी आंगनवाड़ी सहायिकाओं की भर्ती, डीएम ने दिए जरूरी निर्देश बलिया में 1365 पदों पर इसी माह पूरी होगी आंगनवाड़ी सहायिकाओं की भर्ती, डीएम ने दिए जरूरी निर्देश
बलिया : जिले में आंगनवाड़ी सहायिकाओं की नियुक्ति प्रक्रिया को लेकर बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह...
राजकीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी फार्मासिस्ट संघ बलिया के अध्यक्ष बनें देवेन्द्र नाथ तिवारी
बलिया में जिन्दगी की जंग हार गई एक और महिला शिक्षामित्र
राजकीय पॉलिटेक्निक बॉसडीह में वार्षिक खेल उत्सव, दिखा जबरदस्त उत्साह
बलिया में नो-मैपिंग श्रेणी के 1.42 लाख मतदाताओं पर प्रशासन की नजर
21 January Ka Rashifal : इन चार राशि वालों की बढ़ सकती है आय, पढ़ें आज का राशिफल
Ballia News : पोखरे में मिली लापता महिला की लाश