बलिया : पद से इस्तीफा देने के बाद सीयर के संकुल शिक्षकों का बड़ा ऐलान




Ballia News : शिक्षा क्षेत्र सीयर के समस्त शिक्षक संकुलों ने संयुक्त संघर्ष मोर्चा के समर्थन में अपने शिक्षक संकुल पद से त्याग पत्र खण्ड शिक्षा अधिकारी सीयर राकेश सिंह को सौंप दिया। शिक्षक संकुलों का कहना है कि हम कदापि ऑनलाइन हाजिरी के बिरुद्ध नहीं है, केवल हमारी कुछ मांगे है यथा 31 ईएल, 15 हाफ सीएल, राज्य कर्मचारी का दर्जा व नि:शुल्क चिकित्साकीय अवकाश, गैर शैक्षणिक कार्य से मुक्ति और पुरानी पेंशन बहाली।
यदि हमारी मांगें पूरी होती है तो हम शासन से कदम से कदम मिला कर चलने को तैयार है। अन्यथा हमारा विरोध जारी रहेगा। शिक्षक संकुल पद से सामूहिक त्यागपत्र देने के बाद सबने शिक्षक एकता जिंदाबाद के नारे लगाए। इस मौके पर प्रभाकर तिवारी, दिलीप कुशवाहा, जयदीप यादव, राकेश यादव, राम उग्रह प्रेमी, नौसाद अली,अजित यादव, अवधेश चौरसिया, प्रवीण कुमार, नन्द लाल शर्मा फूल कुमारी, सुरभि, जय प्रकाश यादव, जय प्रकाश मौर्या, शोहरब अहमद आदि उपस्थित रहें।


Comments