बलिया में और बुलंद हुई बेसिक शिक्षा की बुलंदी, प्रदेश के टॉप Five में मिली जगह ; बीएसए ने दी बधाई
On



बलिया : बुनियादी साक्षरता और संख्या ज्ञान (FLN) के अंतर्गत संचालित कक्षा 1-5 के शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम मे पोस्ट ट्रेनिंग असेसमेंट क्विज में प्रदेश मे बलिया शीर्ष पांच जनपदों में शामिल है। बलिया प्रदेश में चौथे स्थान पर है। एसआरजी बलिया आशुतोष कुमार सिंह तोमर ने बताया कि FLN के अंतर्गत संचालित कक्षा 1-5 तक के लिए शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम में शामिल शिक्षक व शिक्षामित्रों ने प्रशिक्षण के दौरान पोस्ट ट्रेनिंग असेसमेंट क्विज में प्रतिभाग कर जिले को बहुत बड़ी खुशी दी है। वहीं, इस सफलता पर बीएसए मनीष कुमार सिंह ने खुशी जाहिर करते हुए सभी शिक्षकों-शिक्षामित्रों सहित सन्दर्भदाता (एआरपी/केआरपी/शिक्षक) को हार्दिक बधाई दी है।

Related Posts
Post Comments

Latest News
19 Jan 2026 16:12:57
बलिया : पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण के लिये चलाये जा रहे...


Comments