बलिया : इस शख्स को लग गई बात, उठाया खौफनाक कदम
On




बलिया : बेल्थरारोड रेलवे स्टेशन के पूर्वी केबिन तिरनई के समीप मंगलवार की सुबह ट्रेन के सामने एक व्यक्ति ने छलांग लगाकर जान दे दी। सूचना पर पहुंची रेलवे पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए मऊ भेज दिया। अधेड़ की पहचान बिल्थरारोड नगर पंचायत के वार्ड नं 9 निवासी अली शेर (50) के रूप में हुई है।
बताया जा रहा है कि वार्ड नंबर 9 इमिलिया निवासी अली शेर कपड़ा सिलाई का कार्य करता था। वह मंगलवार की सुबह कुंडैल ढाला के पास चाय पीकर घर चला गया। कहा जा रहा है कि किसी बात को लेकर घर में विवाद हो गया। विवाद से क्षुब्ध होकर वह घर से बाहर चला गया। कुंडैल ढाला से आगे बने नए समपार के पास वह बेल्थरारोड की तरफ आ रही मालगाड़ी के सामने पटरी पर सिर रखकर लेटा, तब तक ट्रेन गुजर गयी और मौके पर ही अधेड़ की मौत हो गई।

Related Posts
Post Comments

Latest News
19 Dec 2025 23:15:00
प्रयागराज : 33 साल की अध्यापक की सेवा पूरी करने व सेवानिवृत्ति के बाद शिकायत पर Appointment अनुमोदन वापस लेने...


Comments