बलिया : सिद्धार्थ ने भरी सफलता की उड़ान, खुशी की लहर



                                                 Ballia News : बांसडीह नगर निवासी लालबहादुर वर्मा तथा ज्योति वर्मा का पुत्र सिद्धार्थ का चयन पंजाब नेशनल बैंक के पीओ पद पर होने से क्षेत्रवासियों में खुशी है। सिद्धार्थ को आईबीपीएस परीक्षा में 721वीं रैंक मिला है। वह सेंट जेवियर्स स्कूल से 10वीं व 12वीं की परीक्षा पास करने के बाद लखनऊ चले गये और वहां बीबीडी से बीटेक के बाद बैंक परीक्षाओं की तैयारी कर रहे थे।
सिद्धार्थ ने सफलता का श्रेय अपने माता-पिता को देते हुए बताया कि उनके आशीर्वाद से उनका चयन हुआ है। बताया कि वह आगे भी आरबीआई व नवार्ड की परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं। सिद्धार्थ के चयन पर पूर्व ब्लाक प्रमुख व कुशवाहा सभा जिलाध्यक्ष बड़ेलाल मौर्य, हीरालाल वर्मा, प्रमोद कुमार, विनोद वर्मा, प्रधानाचार्य आशीष सिंह, अजित वर्मा, श्यामबहादुर, रमेश कुशवाहा, अंजनी मौर्य, श्रीभगवान वर्मा आदि ने बधाई दी है।



            
         
         
         
         
                
                
                
                
                
                
               
Comments