Ballia : नहीं रहे शिक्षामित्र गोपाल जी सिंह, हार गये जिन्दगी की जंग ; दो दिन पहले ही पूछे थे कब आयेगा मानदेय

Ballia : नहीं रहे शिक्षामित्र गोपाल जी सिंह, हार गये जिन्दगी की जंग ; दो दिन पहले ही पूछे थे कब आयेगा मानदेय

Ballia News : शासन और प्रशासन की अनदेखी का शिकार बलिया का एक और शिक्षामित्र हो गया। इसकी सूचना मिलते ही शिक्षा विभाग स्तब्ध रह गया। मामला शिक्षा क्षेत्र बेलहरी का है। प्राथमिक विद्यालय राजपुर पर तैनात शिक्षामित्र गोपाल जी सिंह (55) की सांसे शनिवार की रात सदा के लिए वाराणसी में उपचार के दौरान थम गयी। इससे परिवार में कोहराम मच गया है। परिजनों का रोते-रोते बुरा हाल है।
 
वर्ष 2007 से बतौर शिक्षामित्र प्राथमिक विद्यालय राजपुर पर तैनात गोपाल जी सिंह शांतप्रिय व्यक्तित्व के धनी थे। दो बेटे और दो बेटियों के पिता गोपाल जी सिंह के असामयिक निधन से परिवार पर दुःखों का पहाड़ टूट पड़ा है। पत्नी बेबी सिंह, पुत्री स्मृति सिंह व स्पृहा सिंह तथा पुत्र सौरव सिंह व प्रिंस सिंह के करूण क्रंदन व चीत्कार से मौजूद हर किसी की आखें नम थी। अंतिम संस्कार गांव से सटे गंगा तट पर किया गया, जहां पुत्र सौरव सिंह ने मुखाग्नि दी।
 
शिक्षामित्र गोपाल जी सिंह के निधन पर खंड शिक्षा अधिकारी राजीव गंगवार, प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लाक अध्यक्ष विद्यासागर दूबे, मंत्री शशिकांत ओझा, बृजकिशोर पाठक, ज्ञानेश्वर श्रीवास्तव, श्रीप्रकाश मिश्र, संतोष सिंह, शिक्षामित्र संगठन के जिलाध्यक्ष पंकज सिंह, पप्पू कुंवर, दीपनारायण मिश्र, राकेश सिंह, राजीव मिश्र, तरुण राम, अजय पांडेय, डॉ. आशुतोष शुक्ल, विनीत सिंह, पंकज श्रीवास्तव, अजय चौबे, अशोक पांडेय, अजय कांत यादव, राकेश तिवारी, हरेन्द्र राम, रणजीत सिंह, दिनकर झां, आनंद ज्योति सिंह, निलेश, अशोक कुमार, राजेश यादव, ऋषि सिंह, आशा गुप्ता इत्यादि शिक्षकों ने गतात्मा की शांति के लिए प्रार्थना की है।
 
बेलहरी ब्लाक अध्यक्ष मंजूर हुसैन के मुताबिक, दो दिन पहले (शुक्रवार की शाम) ही शिक्षामित्र गोपाल सिंह ने उनके यहां फोन कर पूछा था कि मानदेय कब तक आने की उम्मीद है, लेकिन अफसोस मानदेय आने से पहले ही साथी दुनिया से विदा हो गये। 

Post Comments

Comments

Latest News

Ballia में 69वीं राष्ट्रीय विद्यालयी कुश्ती प्रतियोगिता का शानदार समापन Ballia में 69वीं राष्ट्रीय विद्यालयी कुश्ती प्रतियोगिता का शानदार समापन
बलिया : वीर लोरिक स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित 69वीं राष्ट्रीय विद्यालयी कुश्ती प्रतियोगिता का समापन उत्तर प्रदेश सरकार के पर्यटन...
कोहरे का कहर : बलिया में बेकाबू बोलेरो ने मासूम को रौंदा
बलिया में ट्रक बना काल : बाइक सवार सवार भांजे की दर्दनाक मौत, मामी रेफर
Ballia News : परीक्षा देने के बहाने प्रेमी संग दुल्हन फरार, 10 दिन पहले हुई थी शादी
बलिया में तीन वर्षीय बालक गायब, तलाश में जुटी पुलिस की दो टीमें
Magh Mela 2026 का जारी हुआ लोगो, सूर्य-चंद्रमा और अक्षयवट की अनूठी झलक दर्शा रही ज्योतिषीय गणना
कोलकाता-गाजीपुर सिटी-कोलकाता एक्सप्रेस समेत इन ट्रेनों का होगा मानकीकरण, जानिएं नई संरचना