बलिया पुलिस का आपरेशन प्रहार, तलवार के साथ युवक गिरफ्तार
On




Ballia News : पुलिस अधीक्षक विक्रान्त वीर के निर्देशन में अपराध की रोकथाम और अपराधियों की गिरफ्तारी को चलाए जा रहे अभियान आपरेशन प्रहार के क्रम में नरही थाना पुलिस टीम को सफलता मिली है।बरामदगी के आधार पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर पुलिस ने अभियुक्त को चालान न्यायालय कर दिया।
ऑपरेशन प्रहार के अन्तर्गत उप निरीक्षक सौरभ श्रीवास्तव मय हमराह हेड कां. हरबंश सिंह व कां. पंकज चौबे ने भरौली चौराहे के पास से एक अवैध तलवार के साथ पप्पू राम पुत्र स्व. रामनाथ राम (निवासी बलिहार थाना सिमरी जनपद बक्सर बिहार) को गिरफ्तार कर लिया।
रोहित सिंह मिथिलेश


Related Posts
Post Comments
Latest News
01 Jul 2025 06:15:59
मेषआज संतान से जुड़ी जिम्मेदारियों में लापरवाही न करें। भावनाओं पर काबू रखें और अपनी निजी बातें दूसरों से साझा...
Comments