Ballia News : सड़क हादसे में पत्रकार पुत्र समेत तीन घायल




बैरिया, बलिया : बैरिया से बलिया की तरफ जा रही तेज रफ्तार बलेनो कार के धक्के से दो छात्र सहित तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। तीनों घायलों को स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनबरसा पहुंचाया, जहां भर्ती कर तीनों का उपचार चल रहा है। वहीं, बलेनो कार चालक अपना कार लेकर भागने में सफल रहा।
उल्लेखनीय है सोमवार को दोपहर बाद बलिया की तरफ जा रही तेज रफ्तार बिना नंबर के बलेनो कार ने टेंगरही के पास एनएच 31 पर उमेश उर्फ़ रंजीत गुप्त (38) निवासी रामगढ़ को पीछे से धक्का मार दिया। उमेश बैरिया से बाजार करके अपने घर घर जा रहे थे। खून से लथपथ लहू लुहान हालत में उमेश को स्थानीय लोगों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनबरसा पहुंचाया।
इस घटना के कुछ मिनट बाद ही दुबे छपरा महाविद्यालय से पढ़कर लौट रहे पत्रकार मनन पांडे के पुत्र प्रियांशु पांडे (19) निवासी रामपुर तथा आलोक सिंह (20) निवासी श्रीनगर को उसी कार ने पाण्डेयपुर के पास धक्का मार दिया। दोनों युवक बाइक से दुबे छपरा महाविद्यालय से पढ़ाई करके बैरिया आ रहे थे। उक्त दोनों लोगों को भी इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनबरसा में भर्ती कराया गया है। चालक गाड़ी लेकर फरार है।

Related Posts
Post Comments



Comments