Ballia News in Hindi : नवागत एसडीएम ने गिनाई प्राथमिकताएं

Ballia News in Hindi : नवागत एसडीएम ने गिनाई प्राथमिकताएं

सिकंदरपुर, बलिया। नवागत एसडीएम रवि कुमार पासवान ने सोमवार को तहसील के कर्मचारियों के साथ बैठक कर प्राथमिकताएं गिनाई। इस दौरान कर्मचारियों से आमजन की समस्यायों का त्वरित निस्तारण करने का निर्देश दिया। कहा की वरासात, जाति, आय व निवास प्रमाण पत्र के मामले में किसी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए। इसके अलावा जनसुनवाई पोर्टल पर किए गए आवेदनों को गंभीरता से लें और निष्पक्ष निस्तारण करें। इस मामले में कोताही बर्दाश्त नहीं की जायेगी।

आजमगढ़ जनपद से स्थानांतरित होकर बलिया आए उपजिलाधिकारी रवि कुमार पासवान 2018 बैच के पीसीएस अधिकारी हैं। जो मूलतः देवरिया जनपद के निवासी हैं। पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार की योजनाओं को धरातल पर लागू करना पहली प्राथमिकता है। सभी योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्तियों को मिले इसके लिए सभी कर्मचारियों को निर्देशित किया गया है।

अजीत कुमार पाठक

यह भी पढ़े Indian Railway : 10 मई को बदले रूट से चलेगी ये दो ट्रेन, जानिएं वजह

Post Comments

Comments