Ballia News : एक नामजद, कुछ अज्ञात पर केस

Ballia News : एक नामजद, कुछ अज्ञात पर केस

Ballia News : बांसडीह कोतवाली क्षेत्र के देवडीह मोड़ पर अगस्त माह में बाइक सवार को मारपीट कर मोबाइल छीनने के मामले में पुलिस ने एक नामजद व कुछ अज्ञात के खिलाफ छिनैती तथा मारपीट का मुकदमा दर्ज कर मुख्य आरोपित को गिरफ्तार किया है।

हरदतपुर गांव निवासी पवन पांडेय ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया था कि बाइक से बांसडीह से घर जा रहे थे। इसी दौरान देवडीह मोड़ पर कुछ युवकों ने उन्हें रोक लिया  और उन्हें  पीटते हुए मेरा मोबाइल छीन लिया। इसके बाद हमलावर वहां से भाग गये। मामले में पुलिस ने एक हमलावर कस्बा के वार्ड नम्बर 9 निवासी कृष्णा सिंह  की पहचान कर गिरफ्तार किया हैं।

मोबाइल की जानकारी जुटाने पर यह पता चला कि मोबाइल बांसडीह उत्तर टोला के रामजी सिंह द्वारा चलाई जा रही है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ  मुकदमा दर्ज किया है। कोतवाल संजय सिंह ने बताया कि मामले की जांच किया जा रहा हैं एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।

यह भी पढ़े Road Accident in Ballia : सड़क हादसे में मां की मौत, मासूम बेटी समेत दो घायल

Post Comments

Comments