Ballia News : सड़क हादसे में घायल बाइकर्स की मौत
![](https://www.purvanchal24.com/media-webp/2025-01/img-20250121-wa0010.webp)
![](https://www.purvanchal24.com/media-webp/2025-01/img-20250121-wa00111.jpg)
बैरिया, बलिया : सड़क हादसे में घायल बैरिया थाना क्षेत्र के भोजापुर गांव निवासी विजय पांडे (50) की मौत गुरुवार की देर रात इलाज के दौरान बीएचयू के ट्रामा सेंटर में मौत हो गई। हादसे से पत्नी और बच्चों का रोते-रोते बुरा हाल है। घटना से गांव में कोहराम मचा हुआ है।
बता दे कि बीते मंगलवार को बैरिया बाजार से अपनी बीमार मां की दवाई खरीद कर विजय पांडेय घर लौट रहे विजय पांडेय की बाइक में गांव से कुछ ही दूरी पर सामने से आ रही बाइक ने जोरदार टक्कर मार दी। इससे वह सड़क पर गिरकर खून से लथपथ हो गये थे। आस-पास के लोगों ने उन्हें उठाकर सामुदायिक स्वास्थ्य सोनबरसा पहुंचाया, जहां से चिकित्सकों ने सदर अस्पताल रेफर कर दिया। सदर अस्पताल से चिकित्सक ने उन्हे बीएचयू ट्रामा सेंटर मे रेफर कर दिया था। वहां गुरुवार की रात इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। वह अपने पीछे 11 वर्षीय पुत्री व 7 वर्षीय पुत्र तथा तथा पत्नी को छोड़ गए हैं।
शिवदयाल पांडेय मनन
Comments