बलिया खबर : ARP पद से सहायक अध्यापक संजय ने दिया इस्तीफा, बताई ये वजह
On



Ballia News : शिक्षा क्षेत्र नगरा में एकेडमिक रिसोर्स पर्सन (ARP) के पद पर कार्यरत सहायक अध्यापक संजय कुमार यादव ने प्राचार्य डायट पकवाइनार बलिया को अपना त्यागपत्र सौंप दिया है। संजय ने त्याग पत्र में स्पष्ट किया है कि शासन द्वारा उन्हें 10 प्राथमिक विद्यालयों को निपुण बनाने की जिम्मेदारी सौंपी गयी थी, जिसमें सभी 10 विद्यालयों को असेसमेंट कर जांचोपरांत बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा प्रथम चरण में ही निपुण घोषित किया है, जबकि उनका मूल विद्यालय (कम्पोजिट विद्यालय सवन शिक्षा क्षेत्र चिलकहर) अभी तक निपुण नहीं हुआ है। संजय ने अपने त्याग पत्र में अनुरोध किया है कि उन्हें ARP के कार्य से मुक्त किया जाय, ताकि वे अपने मूल विद्यालय पर जाकर उसे निपुण बना सकें।

Related Posts
Post Comments
Latest News
18 Jul 2025 22:09:28
Ballia News : 60 वर्ष की उम्र पूरा करने वाले शिक्षामित्र वीरेंद्र चौधरी (प्राथमिक विद्यालय रेपुरा नंबर एक) का सम्मान...
Comments