Ballia News : पुत्र के निधन से दुःखी पत्रकार परिवार को बीएसए ने दी सांत्वना
On




Ballia News : वरिष्ठ पत्रकार रोशन जायसवाल के 16 वर्षीय पुत्र सूर्यांश के असमय निधन की सूचना पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मनीष कुमार सिंह ने उनके नगर के द्वारिकापुरी स्थित आवास पर पहुंच कर उन्हें और परिवार के अन्य सदस्यों को सांत्वना दी। कहा कि यह सोचकर अत्यन्त ही दुःख होता है कि रोशन जी ने अपने जिस पुत्र का इतने सालों तक पालन-पोषण किया, उसकी अर्थी को कंधा देते समय उन पर क्या गुजरी होगी।
किसी पिता के लिए इससे बड़ा दुःख कोई हो ही नहीं सकता। ईश्वर से यही प्रार्थना है कि वे रोशन, उतनी पत्नी और परिवार के अन्य सदस्यों को यह अपार दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें। उनके दिवंगत पुत्र को अपने श्रीचरणों में स्थान दें। बीएसए के साथ टीचर्स सेल्फ केयर टीम (टीएससीटी) के जिला मीडिया प्रभारी सतीश मेहता, शिक्षामित्र संघ के जिलाध्यक्ष पंकज सिंह आदि थे।


Related Posts
Post Comments
Latest News
11 May 2025 07:08:21
मां जैसा करता कोई प्रीत नहीं मां जैसा करता कोई प्रीत नहींमां की लोरी से बढ़िया कोई संगीत नहीं।धारा ठिठुरी...
Comments