बलिया : कुंवर सत्यपाल सिंह ने सैकड़ों जरूरतमंदों में वितरित किया कम्बल




Ballia News : ग्राम सभा पियरौटा में कुंवर सत्यपाल सिंह ने ठंड से ठिठुर रहे सैकड़ों जरूरतमंदों में कंबल वितरित किया। कहा कि शीतलहर के दृष्टिगत हम सब की जिम्मेदारी है कि गरीब, असहाय व निराश्रित व्यक्तियों को ठंड में सुरक्षा प्रदान की जाए। प्रत्येक व्यक्ति को जीवन में दान अवश्य करना चाहिए। उन्होंने ठंड के इस मौसम में गरीब और असहाय लोगों की मदद करने का संकल्प व्यक्त किया। कहा कि भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रम आयोजित किए जाते रहेंगे।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में कुंवर राजकुमार सिंह (प्रधानाध्यापक, श्री कृष्ण इंटर कॉलेज, पियरौटा) ने कहा कि जरूरतमंदों की सेवा करना ही सच्ची मानवता है। मानव सेवा से बड़ा कोई धर्म नहीं है। ग्रामवासियों ने इस पुनीत कार्य के लिए कुंवर सत्यपाल सिंह और अन्य सहयोगियों का आभार प्रकट किया। इस मौके पर अक्षयवर सिंह, कौशल सिंह, मुन्ना, पिंटू, बबलू, विनोद, बिट्टू, चंदन इत्यादि सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

Related Posts
Post Comments



Comments