बलिया : शादी का झांसा देकर ठगी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़, मां-बाप और बेटी समेत 6 गिरफ्तार

बलिया : शादी का झांसा देकर ठगी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़, मां-बाप और बेटी समेत 6 गिरफ्तार

बलिया : क्या आपने फिल्म 'डॉली की डोली' देखी है, यदि हां तो आपने देखा होगा कि कैसे एक युवती कई लड़कों से शादी करती है और उसके बाद उनके पैसों को लेकर भाग जाती है। ऐसे लोगों के साथ उनकी एक गैंग होती है। कुछ ऐसा ही मामला उत्तर प्रदेश के बलिया में सामने आया है, जहां पुलिस ने चार महिलाओं समेत 6 लोगों को गिरफ्तार कर गिरोह का भंडाफोड़ किया है। यह गिरोह फर्जी शादी के नाम पर कीमती सामान और पैसे ठगने का काम करता था। गिरफ्तार अभियुक्तों ने पुलिस के सामने बहुत कुछ उगला।
 
बताया गया कि फर्जी शादी में मीना देवी पत्नी कमलेश (निवासी ककरी थाना नगरा, बलिया) सास का रोल अदा करती थी, जबकि उसकी बेटी पूजा पुत्री कमलेश (निवासी ककरी थाना नगरा, बलिया) दुल्हन की भूमिका निभाती थी। वहीं, रानी पत्नी अंकुर चौबे (निवासी नरायनपुर थाना रसड़ा, बलिया) साली का रोल अदा करती थी। कमली पत्नी रूदल (निवासी ककरी थाना नगरा, बलिया) दादी की भूमिका में रहती थी। कमलेश पुत्र झल्लर (निवासी ककरी थाना नगरा, बलिया) ससुर का रोल अदा करता था। मारकण्डेय चौहान उर्फ विकास पुत्र बली चौहान (निवासी नदांव थाना बक्सर जिला बक्सर) शादी में अगुआ का फर्जी रोल अदा करता था। 
 
पुलिस को यहां मिली सफलता
पुलिस अधीक्षक देव रंजन वर्मा के आदेश के अनुपालन में अपराध एवं अपराधियों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में रसड़ा कोतवाली के उप निरीक्षक संदीप यादव मय हमराह पुलिस टीम ने मुखबीर की सूचना पर धारा 147, 323, 420, 406, 411 भादवि से सम्बन्धित अभियुक्त मारकण्डेय चौहान उर्फ विकास पुत्र बली चौहान, कमलेश पुत्र झल्लर, कमली पत्नी रूदल, मीना पत्नी कमलेश, पूजा पुत्री कमलेश व रानी पत्नी अंकुर चौबे को बस स्टैण्ड रसड़ा के पास से गिरफ्तार किया।
 
अभियुक्त मारकण्डेय चौहान के पास से 6500 रुपया व एक मोबाइल इनफिनिक्स कम्पनी, कमलेश के पास से 6500 रुपया तथा कमली के पास से एक जोड़ी कान की बाली पीले धातु की, एक कीपैड सैमसंग कम्पनी की मोबाइल, मीना के पास से एक नाक की कील पीले धातु की तथा एक सफेद धातु का मंगलसूत्र, एक मोबाइल रेडमी कम्पनी व रानी के पास से दो साड़ी, पेटीकोट, एक जोडी पायल सफेद धातु का, 1500 रुपया नगद व एमआई कम्पनी का मोबाइल, पूजा के पास से एक साड़ी, पेटीकोट व एक गुलाबी रंग का सूट तथा आठ बिछिया, दो अंगूठी सफेद धातु की, एक ओप्पो कम्पनी का मोबाइल बरामद हुआ। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर पुलिस ने अभियुक्तों के विरुध्द आवश्यक कार्यवाही करते हुए चालान न्यायालय किया, जहां से सभी को जेल भेज दिया गया। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उप निरीक्षक संदीप यादव, हेड कां. तरूण वर्मा, कां. कुलदीप गौतम, महिला कां. नेहा सिंह व सुनयना देवी शामिल रही।
 
रोहित सिंह मिथिलेश

Post Comments

Comments

Latest News

C और D में फंसे कई विभाग, बलिया डीएम ने मांगा स्पष्टीकरण; इन दो अफसरों को सख्त हिदायत C और D में फंसे कई विभाग, बलिया डीएम ने मांगा स्पष्टीकरण; इन दो अफसरों को सख्त हिदायत
बलिया : जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ मुख्यमंत्री डैशबोर्ड की...
अस्पताल में जैकेट की जेब से जिंदा सांप निकालकर बोला शख्स- डाक्टर साहब, इसी सांप ने मुझे काटा है, फिर...
क्या कहते हैं आपके सितारे, पढ़ें 13 जनवरी का राशिफल
बलिया में 1.42 लाख मतदाताओं से मांगा गया सबूत, जानिएं वजह
Ballia News : एक साल पहले हुई थी शादी, फंदे पर लटकी मिली विवाहिता की लाश; महिला गिरफ्तार
अपना दीपक स्वयं बनें : Ballia में युवा दिवस पर पुरातन छात्र उत्प्रेरक सम्मान समारोह और व्याख्यान
शिवलिंग चोरी का खुलासा न होने से बढ़ा आक्रोश, बंद रहा बलिया का यह बाजार