बलिया : शिक्षामित्रों समेत सभी शिक्षक होंगे प्रशिक्षित, संदर्भदाताओं के प्रशिक्षण की तिथि घोषित
Ballia News : महानिदेशक स्कूल शिक्षा एवं राज्य परियोजना निदेशक, उत्तर प्रदेश के आदेश के क्रम में "निपुग भारत मिशन" के अन्तर्गत बच्चों में बुनियादी भाषायी एवं गणितीय दक्षताओं के विकास हेतु प्राथमिक विद्यालय के समस्त शिक्षकों (शिक्षामित्रों सहित) को प्रशिक्षित करने के लिए जनपद स्तर पर संदर्भदाताओं को प्रशिक्षण प्रदान किया जाना है। इसमे समस्त एआरपी को प्रशिक्षित किया जायेगा। जिस शिक्षा क्षेत्र में एआरपी की संख्या 5 से कम है, वहां से केआरपी को प्रशिक्षित किया जाना है।
उक्त के कम में प्रशिक्षण 21.11.2023 से 25.11.2023 तक डायट पकवाइनार के प्रेक्षागृह एवं प्रशिक्षण हाल में पूर्वादन 09:30 बजे से होना सुनिश्चित है। उप शिक्षा निदेशक / प्राचार्य जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान पकवाइनार ने समस्त खंड शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित किया है कि अपने शिक्षा क्षेत्र से समस्त एआरपी (जहां पर एआरपी की संख्या 05 से कम है, वहां से उतनी संख्या में केआरपी) को समय सारिणी के अनुसार प्रशिक्षण में प्रतिभाग करने हेतु निर्देशित करना सुनिश्चित करें।
Comments