Ballia पुलिस के हत्थे चढ़ा धारा 376 में वांछित अभियुक्त
On



Ballia News : पुलिस अधीक्षक एस. आनन्द द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत बांसडीह रोड पुलिस टीम को सफलता मिली है। पुलिस ने धारा 376 भादवि से सम्बन्धित अभियुक्त सनू उर्फ सोनू कुमार तुरहा पुत्र पांचरतन तुरहा (निवासी चरमुठिया ईनार वार्ड नं. 6, थाना डुमरांव, बक्सर, बिहार) को बांसडीह रोड तिराहे से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने सुसंगत धाराओं में अभियुक्त सनू उर्फ सोनू कुमार तुरहा को चालान न्यायालय कर दिया। गिरफ्तार करने वाली टीम में उप निरीक्षक गंगा प्रसाद, कां. शोभित कुमार व आदित्य प्रताप श्रेयांश शामिल रहे।
रोहित सिंह मिथिलेश

Related Posts
Post Comments
Latest News
29 Oct 2025 20:08:24
बलिया : समुद्र से बहुत दूर होने के बावजूद भी चक्रवातों का असर प्राय: बलिया तक पहुंच ही जाता है।...


Comments