बलिया : बैरिया सर्किल में चेतावनी के साथ 1120 को लाल, 1172 लोगों को मिला पीला कार्ड

बलिया : बैरिया सर्किल में चेतावनी के साथ 1120 को लाल, 1172 लोगों को मिला पीला कार्ड

बैरिया, बलिया : आसन्न लोकसभा चुनाव में शांतिपूर्ण मतदान करने के उद्देश्य से बैरिया सर्किल की पुलिस ने 2292 ऐसे लोगों को चिन्हित किया है, जिनके द्वारा मतदान केंद्र पर बाधा उत्पन्न किया जा सकता है। ऐसे लोगों को पुलिस प्रशासन ने लाल व पीला कार्ड जारी किया है। कुल 2292 जारी कार्ड में 1120 लोगों को लाल कार्ड देकर सख्त चेतावनी दी गई है कि अगर मतदान में गड़बड़ी हुई तो कठोर कार्रवाई की जाएगी।

इसी तरह से 1172 लोगों को पीला कार्ड देकर उन्हें भी पुलिस ने चेताया है कि चुनाव में किसी तरह की अशांति उत्पन्न हुई तो गंभीर परिणाम होंगे। उन्हें चेताया गया है कि मतदान करने के बाद वह मतदान केन्द्र के अगल बगल न भटके, सीधे घर चले जाय। मतदान केन्द्र के अगल बगल मिलने पर उनकी खैर नहीं।

बैरिया के एसएचओ धर्मवीर सिंह के अनुसार 350 लोगों को लाल कार्ड  व 350 लोगों को पीला कार्ड देकर उन्हें चेतावनी दी गई है। थानाध्यक्ष हल्दी सुनील कुमार सिंह ने बताया कि 372 लोगों को पीला कार्ड और 250 लोगों को लाल कार्ड देकर के उन्हें चेतावनी दी गई है कि मतदान में किसी प्रकार की गड़बड़ी हुई तो गंभीर परिणाम होंगे।

यह भी पढ़े भारतीय साहित्य के यशस्वी व्यक्तित्व के रूप में याद किए जाते रहेंगे आचार्य हजारी प्रसाद द्विवेदी

थानाध्यक्ष दोकटी मदन पटेल ने  बताया कि 250 लोगों को लाल कार्ड और 250 लोगों को पीला कार्ड देकर उन्हें चेतावनी दी गई है कि किसी भी तरह का मतदान में गड़बड़ी नहीं होनी चाहिए। थानाध्यक्ष रेवती रोहन राकेश सिंह ने बताया कि 250 लोगों को लाल कार्ड और 250 लोगों को पीला कार्ड देकर के उन्हें चेताया गया है कि मतदान में कोई गड़बड़ी न करें।

यह भी पढ़े पुलिस उपाधीक्षक सौरभ सिंह को मिला मेडल, खुशी से झूम उठा बलिया का यह गांव

शिवदयाल पांडेय मनन

Post Comments

Comments