बेटे ने पिता को उतारा मौत के घाट

बेटे ने पिता को उतारा मौत के घाट

बहराइच। हंसिए से ताबड़तोड़ वार कर एक कलियुगी बेटे ने वृद्ध पिता को मरणासन्न कर दिया। घायल वृद्ध को आनन फानन में फखरपुर सीएचसी ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने हत्यारोपी बेटे को गिरफ्तार कर चालान न्यायालय कर दिया।

फखरपुर थानाक्षेत्र के भोड़ेपुरवा में शुक्रवार की देर रात अवध राम (70) की रुपए के लेनदेन को लेकर बेटे विश्वनाथ से विवाद होने लगा। इसी दौरान विश्वनाथ ने अपने पिता के सिर पर हंसिया से ताबड़तोड़ वार कर दिया, जिससे पिता गंभीर रूप से घायल होकर गिर पड़े। पत्नी नन्कई व पुत्र वधू ने घायल को सीएचसी फखरपुर पहुंचांया, जहां पर चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृतक की पत्नी नन्कई की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर हत्यारोपी बेटे विश्वनाथ उर्फ बब्लू को गिरफ्तार कर लिया।

Related Posts

Post Comments

Comments

Latest News