बलिया DM ने स्पष्ट की स्थिति, जानें किस परिवार को मिलेगा यह लाभ

बलिया DM ने स्पष्ट की स्थिति, जानें किस परिवार को मिलेगा यह लाभ


बलिया। पूरी पारदर्शिता के साथ हर पात्र व्यक्ति को राशन मिल जाए, इसके लिए राशन आपूर्ति विभाग पूरी तरह गंभीर है। राशन वितरण के सम्बंध में जिलाधिकारी श्रीहरि प्रताप शाही ने स्थिति स्पष्ट की है। इसके अनुसार, अन्त्योदय कार्डधारक (गुलाबी कार्ड) को प्रतिमाह 35 किग्रा (20 किग्रा गेहूं व 15 किग्रा चावल) पहले से ही मिलता है, वह इस समय निःशुल्क मिलेगा। पात्र गृहस्थी कार्डधारक अर्थात सफेद कार्डधारकों में ऐसे कार्डधारक जो मनरेगा के सक्रिय जॉब कार्डधारक हैं, उन्हें प्रति यूनिट 5 किग्रा (तीन किग्रा गेहूं व दो किग्रा चावल) उनके परिवार को निःशुल्क वितरित किया जाएगा। सक्रिय जॉब कार्डधारक, यानि जिन्होनें वर्ष 2019-20 में मनरेगा योजना के अन्तर्गत कार्य किया है। 


जिले में कुल 2 लाख 73 हजार 609 में से 82366 ही सक्रिय कार्डधारक हैं। यदि राशन कार्डधारक स्वयं जॉंब कार्डधारक नहीं है, उसके परिवार का कोई अन्य व्यक्ति सक्रिय जॉबकार्डधारक हैं तो उस परिवार को भी निःशुल्क खाद्यान्न उपलब्ध कराया जायेगा। 


अन्त्योदय राशन कार्ड में नाम होने तथा मनरेगा सक्रिय जॉब कार्डधारक होने पर केवल अन्त्योदय कार्ड के आधार पर निःशुल्क खाद्यान्न मिलेगा। सक्रिय जॉब कार्डधारक के आधार पर अलग से कोई राशन नहीं दिया जाना है। इसके अलावा श्रम विभाग के अन्तर्गत पंजीकृत दैनिक मजदूरों को भी अंत्योदय कार्ड के साथ पंजीकरण प्रमाण पत्र दिखाने निःशुल्क खाद्यान्न वितरण किया जाना है।


डीएम ने बताया कि यदि सक्रिय जॉंब कार्डधारक, जिनके परिवार में राशनकार्ड नहीं हैं, उनका राशन कार्ड बनाने की कार्यवाही सम्बन्धित बीडीओ के माध्यम से की जा रही है और कार्ड बनने के बाद ही इस योजना के अन्तर्गत निःशुल्क खाद्यान्न वितरण किया जायेगा। इसके अलावा अन्य पात्र गृहस्थी कार्डधारकों को प्रति यूनिट 5 किग्रा खाद्यान्न (3 किग्रा गेहूं व 2 किग्रा चावल) दो रूपया प्रति किग्रा गेहूं एवं तीन रूपया प्रति किग्रा चावल कुल 12 रूपये प्रति यूनिट भुगतान के आधार पर किया जाएगा। निःशुल्क वितरण की संख्या सम्बन्धित विकास खण्ड के माध्यम से प्रमाणित होकर जिलाधिकारी के पास आयेगी, जिसका भुगतान आपदा राहत मद से सम्बन्धित कोटेदारों को किया जाएगा।
Tags: Ballia

Related Posts

Post Comments

Comments

Latest News

एक साथ उठीं 10 अर्थियां : प्रयागराज सड़क हादसे में मृतकों की बॉडी पहुंची गांव, सिसका हर दिल एक साथ उठीं 10 अर्थियां : प्रयागराज सड़क हादसे में मृतकों की बॉडी पहुंची गांव, सिसका हर दिल
CG News : प्रयागराज में हुए भीषण सड़क हादसे ने छत्तीसगढ़ के कोरबा में कोहराम मचा दिया है। महाकुंभ स्नान...
Ballia News : नहीं रहे प्रधानाध्यापक अरूण कुमार चौबे, असमय मौत से शिक्षा जगत स्तब्ध
बलिया में डीजे पर बवाल : घरातियों और बारातियों में जमकर जूतमपैजार, धारदार हथियार से चार घायल
धूमधाम से मना वन्दना एजूकेशनल वेलफेयर सोसायटी का वार्षिकोत्सव, होनहार सम्मानित
17 February Ka Rashifal : क्या कहते हैं आपके सितारे, पढ़ें आज का राशिफल
Mahakumbh 2025 : एडीजी रेलवे ने लिया चारबाग़ स्टेशन की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा, दिये यह निर्देश
Mahakumbh 2025 : ADM, ASP और रेलवे प्रशासन के साथ बलिया स्टेशन पर यात्रियों से वार्ता कर एसपी ने दिये यह सुझाव