बलिया DM ने स्पष्ट की स्थिति, जानें किस परिवार को मिलेगा यह लाभ

बलिया DM ने स्पष्ट की स्थिति, जानें किस परिवार को मिलेगा यह लाभ


बलिया। पूरी पारदर्शिता के साथ हर पात्र व्यक्ति को राशन मिल जाए, इसके लिए राशन आपूर्ति विभाग पूरी तरह गंभीर है। राशन वितरण के सम्बंध में जिलाधिकारी श्रीहरि प्रताप शाही ने स्थिति स्पष्ट की है। इसके अनुसार, अन्त्योदय कार्डधारक (गुलाबी कार्ड) को प्रतिमाह 35 किग्रा (20 किग्रा गेहूं व 15 किग्रा चावल) पहले से ही मिलता है, वह इस समय निःशुल्क मिलेगा। पात्र गृहस्थी कार्डधारक अर्थात सफेद कार्डधारकों में ऐसे कार्डधारक जो मनरेगा के सक्रिय जॉब कार्डधारक हैं, उन्हें प्रति यूनिट 5 किग्रा (तीन किग्रा गेहूं व दो किग्रा चावल) उनके परिवार को निःशुल्क वितरित किया जाएगा। सक्रिय जॉब कार्डधारक, यानि जिन्होनें वर्ष 2019-20 में मनरेगा योजना के अन्तर्गत कार्य किया है। 


जिले में कुल 2 लाख 73 हजार 609 में से 82366 ही सक्रिय कार्डधारक हैं। यदि राशन कार्डधारक स्वयं जॉंब कार्डधारक नहीं है, उसके परिवार का कोई अन्य व्यक्ति सक्रिय जॉबकार्डधारक हैं तो उस परिवार को भी निःशुल्क खाद्यान्न उपलब्ध कराया जायेगा। 


अन्त्योदय राशन कार्ड में नाम होने तथा मनरेगा सक्रिय जॉब कार्डधारक होने पर केवल अन्त्योदय कार्ड के आधार पर निःशुल्क खाद्यान्न मिलेगा। सक्रिय जॉब कार्डधारक के आधार पर अलग से कोई राशन नहीं दिया जाना है। इसके अलावा श्रम विभाग के अन्तर्गत पंजीकृत दैनिक मजदूरों को भी अंत्योदय कार्ड के साथ पंजीकरण प्रमाण पत्र दिखाने निःशुल्क खाद्यान्न वितरण किया जाना है।


डीएम ने बताया कि यदि सक्रिय जॉंब कार्डधारक, जिनके परिवार में राशनकार्ड नहीं हैं, उनका राशन कार्ड बनाने की कार्यवाही सम्बन्धित बीडीओ के माध्यम से की जा रही है और कार्ड बनने के बाद ही इस योजना के अन्तर्गत निःशुल्क खाद्यान्न वितरण किया जायेगा। इसके अलावा अन्य पात्र गृहस्थी कार्डधारकों को प्रति यूनिट 5 किग्रा खाद्यान्न (3 किग्रा गेहूं व 2 किग्रा चावल) दो रूपया प्रति किग्रा गेहूं एवं तीन रूपया प्रति किग्रा चावल कुल 12 रूपये प्रति यूनिट भुगतान के आधार पर किया जाएगा। निःशुल्क वितरण की संख्या सम्बन्धित विकास खण्ड के माध्यम से प्रमाणित होकर जिलाधिकारी के पास आयेगी, जिसका भुगतान आपदा राहत मद से सम्बन्धित कोटेदारों को किया जाएगा।
Tags: Ballia

Post Comments

Comments

Latest News

सपा नेता को काटने के बाद फरसा लेकर थाने पहुंची युवती, बोली-लाश पड़ी है, उठा लों.... सपा नेता को काटने के बाद फरसा लेकर थाने पहुंची युवती, बोली-लाश पड़ी है, उठा लों....
UP News : उत्तर प्रदेश के बांदा से सनसनीखेज मामला सामने आया है। बबेरू कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में...
UP में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 21 आईएएस अफसरों का तबादला, देखें पूरी लिस्ट
बलिया पुलिस से मुठभेड़ में पकड़ा गया बदमाश फजल उर्फ करिया, पैर में लगी गोली
बलिया में सड़क सुरक्षा माह अभियान : डीएम बोले- हेलमेट और सीट बेल्ट से ही सुरक्षित रहेगा जीवन 
2 जनवरी 2026 का राशिफल : जानिएं क्या कहते हैं आपके सितारे
बलिया BSA की शानदार पहल : नव वर्ष पर रसोईयों को मिला मानदेय और परिधान का पैसा
Ballia News : रेलवे स्टेशन पर अज्ञात व्यक्ति की मौत, कर्मचारी पर मुकदमा