CBSE RESULT : सनबीम बलिया के छात्र-छात्राओं ने लहराया सफलता का परचम
On
बलिया। सीबीएसई 12वीं की परीक्षा के अपने दूसरे साल में ही सनबीम स्कूल बलिया के छात्र-छात्राओं ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर जनपद में एक नया बेंच मार्क स्थापित किया है। परीक्षा परीक्षण की 100 प्रतिशत सफलता ने साबित कर दिया कि सनबीम स्कूल बलिया के शिक्षक और छात्र पूरी मुस्तैदी से अपने कर्तव्य पथ पर अडिग है। परीक्षा परीणाम की सूचना मिलते ही विघालय परिवार, छात्रों, अभिभावकों और शिक्षक खुशी की लहर से सराबोर हैं।
सफलता का परचम फिर एक बार बलिया की बेटियों ने अपने नाम किया। कामर्स की शाम्भवी यादव 94%, आर्ट्स की श्रुति चौधरी 93.6 % तथा कामर्स की दृश्या यादव ने 93.6% हासिल किए।
आदित्य नारायण सिंह PCM 92.8%, आर्यन सिंह यादव PCM 91.6%, शिवानी दुबे कॉमर्स 90.2%, प्रियांशु सोनी काॅमर्स 90.2%, अंकित कुमार भारद्वाज PCM 89.8%, हिमांशु कुमार सिंह आर्ट्स 88.6%, सुधांशु राज मिश्रा PCM 88.6%, सलोनी शुक्ला कॉमर्स 87.2%, संजना कुमारी यादव PCM 86.2% तथा यश गुप्ता PCM 86% अंक प्राप्त कर विद्यालय की गरिमा बढ़ाई।
निदेशक डॉ कुंवर अरुण सिंह तथा प्रधानाचार्या सीमा ने सबको मिठाई खिलाकर छात्रों और शिक्षकों को बधाई दी। विद्यालय के अध्यक्ष संजय कुमार पांडेय एंव सचिव अरुण कुमार सिंह ने शिक्षकों का आभार व्यक्त किया। कहा कि नि:संदेह यह छात्रों और शिक्षकों दोनों की ही कर्मठता का ही प्रतिफल है।
Tags: Ballia
Related Posts
Post Comments
Latest News
IN PHOTO : लखनऊ में बिल्डिंग गिरने से अब तक 8 लोगों की मौत, कई घायल
08 Sep 2024 07:35:35
लखनऊ : लखनऊ के सरोजनी नगर थाना क्षेत्र के ट्रांसपोर्ट नगर में एक बिल्डिंग ढह गई। सूचना मिलते ही पुलिस...
Comments