UP में एक और एनकाउंटर, 50 हजार का इनामी बदमाश ढेर

UP में एक और एनकाउंटर, 50 हजार का इनामी बदमाश ढेर

UP News : उत्तर प्रदेश की मेरठ पुलिस ने पांच मर्डर के आरोपी बदमाश नईम को एनकाउंटर में ढेर कर दिया है। शनिवार सुबह 3 बजे के करीब लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र के समर गार्डन इलाके में यह मुठभेड़ हुई है। नईम अपने सौतेले भाई के पूरे परिवार की हत्या का मुख्य आरोपी था। हत्या के बाद नईम घर में ताला लगाकर फरार हो गया था। नईम पर 50,000 रुपये का इनाम रखा गया था।

यह खौफनाक घटना 9 जनवरी को सामने आई थी, जब पुलिस को हत्या की सूचना मिली। जांच में पता चला कि नईम ने पूरी साजिश रचकर इस जघन्य अपराध को अंजाम दिया था। फरार होने के बाद वह बार-बार भेष बदलकर महाराष्ट्र और दिल्ली सहित कई जगहों पर छुपता रहा। उस पर इन राज्यों में भी कई आपराधिक मामले दर्ज थे। पुलिस ने नईम को पकड़ने के लिए बड़े पैमाने पर कैंपेन चलाया। लगातार छानबीन और दबिश के बाद नईम एनकाउंटर में मारा गया।

पिछले दिनों यूपी के मेरठ में एक ही परिवार के पांच लोगों की हत्या से इलाके में हड़कंप मच गया था। लिसाड़ी गेट इलाके के सोहेल गार्डन में एक घर से पति मोइन, पत्नी असमा और उनकी तीन बेटियां अफ़्सा (8), अजीजा (4) और अदीबा (1) का शव मिला था। मोइन मिस्त्री का काम करता था। पड़ोसियों ने बताया कि घर के मुख्य गेट पर ताला लगा हुआ था और अंदर से किसी तरह की हलचल नहीं हो रही थी।

यह भी पढ़े JNCU BALLIA : कुलपति ने किया परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण

पुलिस को मोइन और असमा के शव जमीन पर पड़े मिले, जबकि तीनों बच्चियों के शव बेड बॉक्स से बरामद हुए थे। पुलिस को एक साल की बच्ची की लाश बोरी में मिली थी, उसकी भी हत्या करके लाश बॉक्स में छिपाई गई थी। अभियुक्त नईम उर्फ जमील का आपराधिक इतिहास 372/1999 धारा 457, 380 IPC थाना, न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी, जिला साउथ, दिल्ली 373/1999 धारा 379, IPC थाना, न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी, जिला साउथ, दिल्ली 419/1999 धारा 380, IPC थाना न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी, जिला साउथ, दिल्ली 216/2000 धारा 302, 201 IPC थाना खजूरी खास, जिला नार्थ ईस्ट, दिल्ली 23/25 धारा 103(1) बीएनएस थाना, लिसाडी गेट जनपद मेरठ 39/2006 धारा 302 IPC थाना मुंब्रा, महाराष्ट्र दिल्ली और ठाणे के हत्या के मामलो में आरोपी नईम अपराधी फरार चल रहा था।

यह भी पढ़े Ballia News : दोषसिद्ध अभियुक्त को 5 वर्ष सश्रम कारावास, अर्थदंड भी

Post Comments

Comments

Latest News

Ballia Education : वरेण्य इंटरनेशनल स्कूल को सीनियर सेकेंडरी की मान्यता बलिया के लिए बड़ी उपलब्धि, खुशी की लहर Ballia Education : वरेण्य इंटरनेशनल स्कूल को सीनियर सेकेंडरी की मान्यता बलिया के लिए बड़ी उपलब्धि, खुशी की लहर
बलिया : बलिया-बैरिया रोड पर स्थित दुबहर से सटे दसरथ मिश्रा का छपरा स्थित वरेण्य इंटरनेशनल स्कूल (Varenya International School)...
23 December Ka Rashifal : जानिएं, क्या कहते हैं आपके सितारे
Ballia Police की बड़ी कार्रवाई : 80 हजार लीटर लहन और अवैध शराब की 20 भट्टियां ध्वस्त
गिरफ्तारी वारंट लेकर मऊ पहुंची बलिया पुलिस पर हमला, दो दरोगा और कई पुलिसकर्मी घायल
List Of Selected ARP : बलिया को मिले 43 एआरपी, 23 दिसम्बर को होगा ब्लाक आवंटन
2 New Train : नए साल में बलिया और गाजीपुर को मिला रेलवे का नया गिफ्ट
बलिया में फर्जी चैरिटेबल ट्रस्ट का खुलासा, चार गिरफ्तार