दबिश के दौरान पिस्टल को अनलॉक करने में चली गोली, SOG सिपाही की मौत ; दारोगा घायल




UP News : उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले में बुधवार देर रात गोकशों को पकड़ने के लिए दबिश देने जा रही पुलिस और एसओजी टीम के साथ बड़ी दुर्घटना हो गई। दबिश से पहले पिस्टल लोड करते वक्त एक दरोगा की पिस्टल फंस गई। उस पिस्टल को दूसरे दरोगा ने अनलॉक करने की कोशिश की तो उसमें फंसी गोली उसके पेट को चीरते हुए एसओजी कांस्टेबल के सिर में लगी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, दरोगा का इलाज चल रहा है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, 9 जुलाई को जिले के गभाना थाना क्षेत्र में गोकशी की घटना हुई थी। इसमें शामिल अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए थाना पुलिस और एसओजी का गठन किया गया था। बुधवार रात मुखबिर द्वारा अभियुक्तों की जानकारी मिली। इसके बाद पुलिस और एसओजी की टीम दबिश के लिए जा रही थी। दबिश से पहले सभी अपने हथियार को लोड कर रहे थे। इसी दौरान एक दरोगा की पिस्टल फंस गई। अनलॉक न होने पर एक अन्य दरोगा ने उसे अनलॉक करने की कोशिश की, तभी गोली चली और दरोगा राजीव कुमार के पेट को चीरते हुए पास ही खड़े एसओजी सिपाही कांस्टेबल मोहम्मद याकूब के सिर में जा लगी। दोनों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने सिपाही को मृत घोषित कर दिया।

Related Posts
Post Comments



Comments