किशोर की संदिग्ध हालात में मौत मामले में नया मोड़, पहुंची पुलिस

किशोर की संदिग्ध हालात में मौत मामले में नया मोड़, पहुंची पुलिस


सोनभद्र। रायपुर थाना क्षेत्र के दुबेपुर गांव में पिछले दिनों एक किशोर की हुई संदिग्ध हालात में मौत के मामले में मंगलवार को नया मोड़ आ गया। गांव के लोगों ने इस घटना के लिए एक परिवार को जिम्मेदार मानते हुए उन पर हमला कर दिया। ग्रामीणों ने गांव के रामनिरंजन मिश्रा के घर पर लाठी-डंडे से हमला कर दिया। इससे रामनिरंजन, उनकी पत्नी सरस्वती मिश्रा और उनका बेटा अनिल मिश्रा गंभीर रूप से घायल हो गए। इस घटना से गांव में हड़कंप मच गया।

मामले की जानकारी मिलते ही रायपुर थाना पुलिस, पन्नूगंज थाना पुलिस और सरइगढ़ चौकी पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिसकर्मियों ने घायल व्यक्तियों को जिला अस्पताल भेज दिया है। गांव में तनाव को देखते हुए पुलिस को तैनात कर दिया गया है। रायपुर थानाध्यक्ष का कहना है कि पिछले दिनों मनीष पुत्र भरत विश्वकर्मा की संदिग्ध मौत हो गई थी। ग्रामीणों को आशंका है कि मनीष की मौत में इसी परिवार का हाथ था। मनीष के परिवार वाले राम निरंजन मिश्रा के परिवार वालों पर हत्या का आरोप लगा रहे हैं।



Related Posts

Post Comments

Comments