कोर्ट का फैसला आने के बाद ही अंतर जनपदीय तबादला को मिलेगा अंतिम रूप
On




प्रयागराज। परिषदीय शिक्षकों के अंतर जनपदीय तबादला जल्द हो पाने की उम्मीद नहीं है। अंतर जनपदीय तबादले की सूची आज (गुरुवार) को जारी नहीं पायेगी। परिषद नवंबर में नई समय सारिणी जारी करेगा। गौरतलब हो कि इलाहाबाद हाई कोर्ट ने दिव्या गोस्वामी बनाम उत्तर प्रदेश राज्य व अन्य में 15 अक्टूबर को सुनवाई करते हुए निर्णय सुरक्षित किया है। 03 नवंबर को फैसला आने की संभावना है। इस मध्य स्थानांतरण प्रक्रिया गतिमान रहेगी, किंतु स्थानांतरण को अंतिम रूप न्यायालय के आदेश के बाद ही दिया जाएगा। इसके बाद स्थानांतरण के संबंध में नवीन समय सारिणी जारी की जाएगी।
Tags: Prayagraj

Related Posts
Post Comments

Latest News
12 Dec 2025 06:25:19
वाराणसी : रेलवे प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधा एवं परिचालिनिक सुगमता के लिए गाड़ी संख्या 13137/13738 कोलकाता-आजमगढ़-कोलकाता एक्सप्रेस, गाड़ी संख्या...



Comments