बलिया के भाजपा विधायक सुरेन्द्र सिंह को काला कपड़ा दिखाने पर हंगामा, पकड़े गये तीन
प्रयागराज। सिविल लाइंस इलाके में स्थित हनुमान मंदिर चौराहे के पास बलिया के बैरिया क्षेत्र से BJP विधायक सुरेंद्र सिंह को काला कपड़ा दिखाने पर जमकर हंगामा हो गया। विधायक समर्थकों ने विधायक का विरोध करने वाले तीन युवकों को बीच सड़क पर ही पिटाई शुरू कर दी। पुलिस ने तीनों को हिरासत में ले लिया। हालांकि निजी मुचलके पर उन्हें रिहा कर दिया गया।
बता दें कि बलिया के बैरिया से भाजपा विधायक सुरेंद्र सिंह एक निजी कार्यक्रम में रविवार को प्रयागराज पहुंचे थे। कार्यक्रम से विधायक सुरेंद्र सिंह का काफिला शहर के हनुमान मंदिर चौराहे से गुजर रहा था, तभी कुछ लोग बलिया में हाल ही में हुए एक हत्याकांड के आरोपी का समर्थन करने के बयान के विरोध में काला झंडा दिखाने पहुंच गए। जैसे ही विधायक सुरेंद्र सिंह के काफिले को काला झंडा दिखाने के लिए लोग आगे बढ़े, तभी विधायक समर्थकों ने काला कपड़ा दिखाने वालों को पकड़कर उनकी पिटाई कर दिया। इस दौरान कुछ समय के लिए वहां अफरातफरी मच गई। मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने काला झंडा दिखाने वाले आकाश यादव, शिवकुमार पाल निवासी हंडिया व राम बहादुर निवासी पूरामुफ्ती कौशांबी को गिरफ्तार कर लिया। वहीं, विधायक सुरेंद्र सिंह ने समर्थकों द्वारा विरोध करने वालों की पिटाई की घटना से इंकार किया। हालांकि उन्होनें यह जरूर कहा कि लोकतंत्र में सभी को अधिकार है कि वह किसी का भी संवैधानिक तरीके से विरोध कर सकता है।
Comments