थानेदार गिरफ्तार, मुकदमा दर्ज कराने गई महिला के सामने रखा था ऐसा प्रस्ताव
On



नई दिल्ली। हरियाणा के फरीदाबाद से एक चौकानें वाली खबर आयी है। मुजेसर थाना क्षेत्र की संजय कॉलोनी चौकी में तैनात एक थानेदार ने घर में चोरी की शिकायत दर्ज कराने चौकी पहुंची एक महिला का केस दर्ज करने की एवज में देह का सौदा करने लगा। यही नहीं थानेदार ने महिला को फोन पर अश्लील वीडियो व फोटो भी भेजी। पीड़ित महिला ने साहस जुटाते हुए इस थानेदार की शिकायत उच्चाधिकारियों से की। पुलिस कमिश्नर ओपी सिंह के सामने मामला आने पर उक्त थानेदार के खिलाफ केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया। उसे कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
वही, थाना प्रभारी पर खराब नियंत्रण और एसीपी को सुपरवाइजरी फेलियर का नोटिस जारी किया गया है। आरोपी थानेदार अशोक कुमार नारनौल जिले का रहने वाला है। वह इस चौकी में वर्ष 2019 से तैनात है। संजय कॉलोनी चौकी क्षेत्र में एक महिला अपने परिवार के साथ किराए पर रहती है। 30 जून की रात उसके कमरे में चोरी हो गई। पीड़ित महिला चौकी पहुंची और घटना की जानकारी दी। महिला ने आरोप लगाया कि चोरी में उनके मकान मालिक के बेटे सोनू और संजय का हाथ है।
Tags:

Related Posts
Post Comments

Latest News
11 Jan 2026 22:40:50
Ballia News : रसड़ा-बलिया मार्ग पर स्थित रसड़ा कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत माधोपुर गांव के पास घने कोहरे के बीच सड़क...



Comments