शिक्षामित्र ने मचाया स्कूल में हंगामा
On



बहराइच। प्राथमिक विद्यालय रामगांव में तैनात शिक्षामित्र बनियान और तौली पहनकर घुस गया। जमकर हंगामा मचाया। शिक्षिकाओं से अभद्रता करते हुए धमकी दी।ग्रामीणों के किसी तरह बीच बचाव किया।प्रधानाध्यापिका ने खंड शिक्षा अधिकारी को सूचना दी। शिक्षामित्र के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है।
प्राथमिक विद्यालय रामगांव में प्रधानाध्यापिका प्रीति अग्रवाल शनिवार को शिक्षिका आंकाक्षा सिंह के साथ विद्यालय पर थी। पूर्वान्ह करीब 11 बजे विद्यालय का शिक्षामित्र दुर्गेश चंद्र श्रीवास्तव तौलिया- बनियान पहने अंदर घुसा और गाली गलौज शुरू कर दिया। आरोप है कि विरोध करने पर उसने तौलिया भी उतार कर फेंक दिया और धमकियां देने लगा।
Tags:

Related Posts
Post Comments

Latest News
13 Jan 2026 22:21:56
बलिया : सड़क हादसे में मार्निंग टीम के अभिन्न डा. भानू प्रताप सिंह (अध्यापक बिहार) की मौत से मर्माहत सदस्यों...



Comments