पत्रकार की हत्या पर नेता प्रतिपक्ष ने किया सरकार पर वार

पत्रकार की हत्या पर नेता प्रतिपक्ष ने किया सरकार पर वार


बेरूआरबारी, बलिया। गाजियाबाद में पत्रकार की हत्या पर रोष व्यक्त करते हुए नेता प्रतिपक्ष रामगोविन्द चौधरी ने प्रदेश की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़ा किया है। कहा कि यूपी की कानून व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी है। मुख्यमंत्री का अपराधियों के खिलाफ जारी फरमान प्रेमपत्र बन गया है। बेलगाम अपराधी सत्ता को चुनौती देते दिख रहे हैं। सरकार उनके सामने बौनी साबित हो रही है। मुख्यमंत्री कुछ भी कहें, लेकिन प्रदेश में अपराधियों और सिस्टम के बीच का गठबंधन उजागर हो चुका है। एक इनकाउंटर भर से इस गठजोड़ का पाप धुल नहीं जायेगा। 

राजधानी स्थित पीजीआई में स्वास्थ्य लाभ ले रहे नेता प्रतिपक्ष ने कोरोना महामारी संकट से जूझ रही देश की जनता को मुकम्मल इंतजाम नहीं देने का भी आरोप सरकार पर लगाया। कहा कि प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री की घोषणाएं जमीनी सच्चाई से कोसों दूर है। मजदूरों को राशन और पैसा एक बार देने के बाद यह प्रक्रिया ही बंद कर दिया गया है, जबकि गांव या शहर में जो समस्या लॉकडाउन के शुरूआत में बनी, वह आज भी है। जो मजदूर, कामगार देश के विभिन्न हिस्सों से वापस अपने घर आए हैं, उनके सामने अजीबो-गरीब संकट उत्पन्न हो गया है। यहां उनके पास कोई काम नहीं है। रोजगार की तलाश में पलायन को मजबूर हो रहे हैं, परंतु न साधन है न साहस है। 
आरोप लगाया इस महामारी में जब लोगों को संवेदना और सहानुभूति की जरूरत है, उस दौर में भी भाजपा राजनीति करने से बाज नहीं आ रही है। कहा कि झूठे आंकड़ों के सहारे सरकार अपनी पीठ थपथपा रही है। उन्होंने लोगों से अपील किया कि इस कोरोना महामारी से बचने के लिए स्वयं सुरक्षा करें और लोगों को सुरक्षित रखें।


प्रमोद कुमार
Tags:

Related Posts

Post Comments

Comments

Latest News

C और D में फंसे कई विभाग, बलिया डीएम ने मांगा स्पष्टीकरण; इन दो अफसरों को सख्त हिदायत C और D में फंसे कई विभाग, बलिया डीएम ने मांगा स्पष्टीकरण; इन दो अफसरों को सख्त हिदायत
बलिया : जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ मुख्यमंत्री डैशबोर्ड की...
अस्पताल में जैकेट की जेब से जिंदा सांप निकालकर बोला शख्स- डाक्टर साहब, इसी सांप ने मुझे काटा है, फिर...
क्या कहते हैं आपके सितारे, पढ़ें 13 जनवरी का राशिफल
बलिया में 1.42 लाख मतदाताओं से मांगा गया सबूत, जानिएं वजह
Ballia News : एक साल पहले हुई थी शादी, फंदे पर लटकी मिली विवाहिता की लाश; महिला गिरफ्तार
अपना दीपक स्वयं बनें : Ballia में युवा दिवस पर पुरातन छात्र उत्प्रेरक सम्मान समारोह और व्याख्यान
शिवलिंग चोरी का खुलासा न होने से बढ़ा आक्रोश, बंद रहा बलिया का यह बाजार