सात फेरे लिया... साथ रहा, फिर पत्नी को छोड़कर हुआ फरार
On



प्रयागराज। BSF के एक जवान ने युवती से दूसरी शादी की, फिर फरार हो गया। मामला उतरांव थाना क्षेत्र के एक गांव का है।युवती ने सीएम व उच्चाधिकारियों से इसकी शिकायत की है।
थाना क्षेत्र सराय ममरेज अंतर्गत शाहबपुर गांव निवासी हंसराज अपनी बेटी गीता का विवाह 7 अगस्त 2016 को बेनीगंज थाना करेली निवासी बाबूलाल भारतीय के बेटे राजेश कुमार भारतीय से किया था। राजेश बीएसएफ का जवान है। विवाहिता का आरोप है कि पति ने पहले भी एक शादी किया था, जिसकी मौत हो गई। फिर, वह सब राज छिपाकर गीता से शादी कर लिया। एक महीना साथ रहा। उसके बाद वह ड्यूटी पर चला गया, तब से उसका पता नहीं चला।विवाहिता ने डीएम, एसएसपी, डीआईजी आईजी, महिला थाना, मुख्यमंत्री, करेली इंस्पेक्टर, सराय ममरेज इंस्पेक्टर समेत अन्य उच्च अधिकारियों को प्रार्थना पत्र देकर पति व उसके घर वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। विवाहिता को अब तक न्याय नहीं मिल सका है।
Tags:

Related Posts
Post Comments

Latest News
02 Jan 2026 06:55:41
UP News : यूपी सरकार ने नए साल के पहले दिन गुरुवार की रात 21 आईएएस अफसरो की तैनाती में...



Comments