भाजपा नेता समेत परिवार के 6 लोगों की तलवार से काटकर हत्या
On



जबलपुर। औद्योगिक क्षेत्र मनेरी में भाजपा के पूर्व जिला उपाध्यक्ष सहित परिवार के 6 सदस्यों की तलवार से काटकर हत्या कर दी गई। हमले में घायल छह लोगों को जबलपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वही, नरसंहार से भड़की भीड़ ने आरोपियों की जमकर पिटाई की। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। घटना के पीछे जमीन को लेकर पुरानी रंजिश बताई जा रही है। पुलिस के मुताबिक आरोपियों ने चचेरे भाइयों पर हमला कर छह लोगों की हत्या की है। गांव में एहतियातन पुलिस बल तैनात है।
बुधवार को हरीश तथा संतोष अपने भाई राजेंद्र की हार्डवेयर की दुकान में घुसे और उसकी आंख में मिर्ची पावडर झोंक दिया। इसके बाद तलवार से हमला कर दिया। राजेंद्र की चीख सुन कर दुकान के पीछे बने घर से बेटी प्रियंका (25) जैसे ही बाहर आई, उसेे भी तलवार से काट दिया। आरोपी तलवारें लहराते घर के अंदर पहुंचे और बेटे पर तलवार चला दी। उसे अस्पताल में भर्ती किया गया है। वहां पहुंचे राजेंद्र के समधी दिनेश सोनी को भी मौत के घाट उतार दिया। इसके बाद वे पास ही में रहने वाले राजेंद्र के सगे भाई विनोद के घर पहुंचे। वहां विनोद, उनके पांच साल के बेटे ओम सोनी और 3 साल के श्रेयांश की भी तलवार से हत्या कर दी। विनोद की पत्नी रिंकी समेत छह लोग घायल हो गए। घटना के बाद हरीश एक घर में जा छिपा, लेकिन संतोष को भीड़ ने जमकर पीटा। पुलिस ने उसे छुड़ाया। अस्पताल ले जाते समय संतोष की मौत हो गई।
Tags:

Related Posts
Post Comments
Latest News
15 Oct 2025 18:38:08
बलिया : जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) पकवाइनार पर आयोजित जनपद स्तरीय मैथ ओलंपियाड (Maths Olympiad) में बेलहरी बलाक...
Comments