रामजन्म भूमि शिलान्यास समारोह में प्रतिभाग को काशी विद्वत परिषद का दल रवाना

रामजन्म भूमि शिलान्यास समारोह में प्रतिभाग को काशी विद्वत परिषद का दल रवाना


वाराणसी। 5 अगस्त को प्रस्तावित राम जन्मभूमि शिलान्यास समारोह में काशी विद्वत परिषद का तीन सदस्यीय दल काशी विद्वत परिषद के मंत्री पंडित राम नारायण द्विवेदी के नेतृत्व में अयोध्या प्रस्थान किया। इसके पूर्व काशी विद्वत परिषद के संगठन मंत्री डॉक्टर उत्तम ओझा द्वारा श्री संकट मोचन मंदिर के मुख्य द्वार पर विद्वत जनों का अभिनंदन समारोह आयोजित कर उन्हें रामलला मंदिर निर्माण में काशी से एक ईट प्रदान किया।

काशी विद्वत परिषद के संगठन मंत्री डॉक्टर उत्तम ओझा ने बताया कि भगवान राम का कोई भी कार्य हनुमान जी के बिना हो पाना संभव नहीं। इसलिए प्रस्थान हेतु संकटमोचन मन्दिर का स्थान चुना गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी भी पहले हनुमानगढ़ी जाएंगे। हनुमान जी का दर्शन करेंगे।फिर भगवान राम के प्रस्तावित मंदिर का शिलान्यास करेंगे। 

आयोजित समारोह में वयोवृद्ध प्रख्यात ज्योतिष आचार्य पंडित रामचंद्र पांडे जी ने बताया कि जिस काल में भगवान राम के मन्दिर का शिलान्यास हो रहा है, उस काल में अभिजीत मुहूर्त है। अभिजीत मुहूर्त के मध्यान्ह काल में भगवान श्रीराम का जन्म हुआ था। इसलिए इस समय को चुना गया, जो ज्योतिष की दृष्टि से बिल्कुल उपयुक्त है। 

काशी विद्वत परिषद के मंत्री प्रोफेसर पंडित राम नारायण द्विवेदी ने कहा कि काशी विद्वत परिषद के देखरेख में ही संपूर्ण शिलान्यास की प्रक्रिया संपन्न कराई जाएगी। विद्वत परिषद के सदस्य प्रोफ़ेसर आचार्य विनय त्रिपाठी ने इस बात पर प्रसन्नता जाहिर की कि राम जन्म भूमि के शिलान्यास कार्य काशी विद्वत परिषद की देखरेख में संपन्न होगा।

इस अवसर पर विभिन्न संस्थाओं संगठनों ने भी विद्वत जनों का सम्मान एवं अभिनंदन किया। इसमें मुख्य रुप से राहुल भारत उत्तर प्रदेश जर्नलिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ अरविंद सिंह, डॉक्टर सुनील  मिश्रा, सुमित सिंह, आचार्य पंडित दुर्गा शंकर पांडे, प्रदीप सोनी, ममता द्विवेदी, प्रोफेसर अशोक सोनकर सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
Tags:

Related Posts

Post Comments

Comments

Latest News

बलिया का खतरनाक माओवादी नेता गिरफ्तार : ATS ने काशी से दबोचा, प्रधान पत्नी की हत्या में घोषित था 50 हजार इनाम बलिया का खतरनाक माओवादी नेता गिरफ्तार : ATS ने काशी से दबोचा, प्रधान पत्नी की हत्या में घोषित था 50 हजार इनाम
लखनऊ : उत्तर प्रदेश आतंकवाद निरोधक दस्ता (ATS) ने बड़ी कार्रवाई की है। ATS ने प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन सीपीआई (माओवादी)...
बलिया का आयुष हत्याकांड : बेटे का शव देख गिर पड़ी मां, बिलखते हुए पिता ने दी मुखाग्नि
Ballia में लाठी-डंडे से पीटकर युवक को मार डाला, 6 गिरफ्तार
Ballia News : शिक्षक की पत्नी को टीएससीटी करेगी 50 लाख की मदद, हार्ट अटैक से हुई थी मौत
कैसा रहेगा अपना Monday, पढ़ें 15 दिसम्बर का राशिफल
Ballia News : हत्या का प्रयास पड़ा भारी, चाकू के साथ दो मनबढ़ गिरफ्तार
मुख्यमंत्री से मिले पूर्व विधायक सुरेन्द्र सिंह, शिक्षामित्रों की समस्याओं पर हुई बात